दीपिका पादुकोण के फैंस उन्हें शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में देखने के लिए एक्साइटेड हैं. फिल्म में उनका कैमियो है, जिसमें एक्ट्रेस का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा.
सैफ के लिए दीपिका का डर!
दीपिका इंडस्ट्री की वो एक्ट्रेस हैं, जो किसी भी सीन को बिना डरे और रुके करती चली जाती हैं. पर क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था, जब वो पर्दे पर सैफ अली खान संग रोमांस करने से डर रही थीं.
हम बात कर रहे हैं 'रेस 2' की. फिल्म में दीपिका और सैफ लीड रोल में थे. फिल्म की स्क्रिप्ट के हिसाब से एक्ट्रेस को सैफ संग इंटीमेट सीन करना था.
उस समय दीपिक को लेकर रिपोट्स में कहा गया कि वो पर्दे पर सैफ के साथ ये सीन नहीं करना चाहती थीं. क्योंकि उन्हें लग रहा था कि उनका और सैफ का रोमांस देखकर करीना कपूर को क्या फील होगा.
करीना की वजह से एक्ट्रेस सैफ संग इंटीमेट सीन देने से कतरा रही थीं. पर फिर फिल्म के डायरेक्ट अब्बास मस्तान ने उन्हें खूब समझाया और सीन के लिए मनाया.
डायरेक्टर ने उनसे कहा कि ये फिल्म की डिमांड है. अगर उन्होंने ये स्टीमी सीन्स नहीं दिए, तो फिल्म काफी कमजोर लगेगी.
अब्बास मस्तान के काफी समझाने पर दीपिका बड़े पर्दे पर सैफ संग रोमांटिक सीन्स के लिए राजी हुईं.
दीपिका और सैफ स्टारर फिल्म 'रेस 2' 2013 में रिलीज हुई थी, जिसमें अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, अमीषा पटेल और जैकलीन फर्नांडिस ने अहम रोल अदा किया था.