पैप्स से नन्ही बेटी को दूर रखती हैं दीपिका, कब दिखाएंगी लाडली का चेहरा? दिया जवाब

8 MAY 2025

Credit: Instagram

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह एक बेटी के पेरेंट्स हैं. उन्होंने अपनी लाडली का नाम दुआ रखा है.

कब दुआ का चेहरा होगा रिवील?

कपल ने अभी तक बेबी का फेस रिवील नहीं किया है. आखिर कब वो बेटी का चेहरा दुनिया को दिखाएंगे, इसका एक्ट्रेस ने खुलासा किया है.

Marie Claire संग बातचीत में दीपिका ने पहली बार मदरहुड पर बात की है. वो बेटी को नॉर्मल लाइफ देना चाहती हैं.

जैसे उनका बचपन बिना किसी लाइमलाइट के बीता था, वैसा ही वो बेटी के लिए चाहती हैं. ऐसा बचपन जिसमें कोई उम्मीदें ना हों.

वो कहती हैं- मुझे नहीं याद है कब पापा ने बैठकर हमसे कहा कि वो फेमस बैडमिंटन प्लेयर और सेलेब्रिटी हैं.

वो पहले पिता थे. उनके बारे में हमें जो भी पता चला वो हमारी जागरुकता की वजह से चला. फैक्ट ये है कि सब काफी नॉर्मल था.

उन्होंने पेरेंट्स के सपनों और उम्मीदों का बोझ नहीं झेला था. दीपिका भी अपनी बेटी दुआ को प्रोटेक्ट करना चाहती हैं. दीपिका के जवाब से लगता है वो बेटी का फेस रिवील करने के मूड में नहीं हैं.

वर्कफ्रंट पर एक्ट्रेस मां बनने के बाद के एक्टिंग से ब्रेक पर हैं. अटकलें हैं वो शाहरुख-सुहाना खान की मूवी किंग में दिखेंगी.