28 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

जब कैमरे में कैद हुए इन स्टार कपल्स के आपसी मतभेद! पब्लिकली दिखी नाराजगी 

कैमरे में कैद सेलेब्स की फाइट

बॉलीवुड कपल्स की हर हरकत पर फैंस की नजर रहती है. हाथों में हाथ में डाले जब वो कैमरे पर स्पॉट होते हैं, तो चाहने वाले जान छिड़कते हैं.

लेकिन जब उन्हीं सेलेब्स के बीच अगर प्यार से हटकर आपसी नाराजगी झलके तो न्यूज बन जाती है. हाल ही में दीपिका और रणवीर कुछ इसी तरह से यूजर्स के निशाने पर आए.

स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स के दौरान रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण की तरफ अपना हाथ बढ़ाया, लेकिन एक्ट्रेस ने ध्यान नहीं दिया और आगे बढ़ गईं. 

ये बात यूजर्स से छुपी नहीं रह पाई और कपल ट्रोल हो गया. यूजर्स ने कहा- दोनों के बीच झगड़ा हुआ है, तभी दीपिका रणवीर को इग्नोर कर रही हैं. 

सिर्फ दीपिका-रणवीर ही नहीं, ऐसा ही कुछ अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के साथ भी हुआ था. एक्टर को लोगों ने बुरी तरह से ट्रोल कर दिया था. 

एक इवेंट के दौरान, ऐश्वर्या पैपराजी को पोज दे रही होती हैं, कि उन्हें वहीं छोड़ अभिषेक जल्दबाजी में आगे बढ़ गए. यूजर्स ने ये देख एक्टर पर आरोप लगाया कि वो अपनी पत्नी की सक्सेस से जलते हैं.

हालांकि ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच इस तरह के मोमेंट्स कई बार देखने को मिले हैं. जहां दोनों के बीच की गहमागहमी को पब्लिक ने महसूस किया है. लेकिन कपल हर बार ये साबित कर जाता है कि ये एक पति पत्नी का नॉर्मल झगड़ा है.

वहीं बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर का भी ऐसा ही एक नाराजगी का मोमेंट पब्लिक के सामने आया था. जब दोनों एक इवेंट में दूर-दूर दिख रहे थे. दोनों अपनी ही कार में साथ तक नहीं बैठे थे. 

यूजर्स ने कयास लगाए कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है, लेकिन कपल ने प्रूव किया कि ये महज एक भ्रम था. कपल अपनी लाइफ में बेहद खुश है.