Source: Instagram
24 Feb 2023
जब किसी की शादी में घुसे पैप्स, प्राइवेट फोटोज लीक होने पर मचा हंगामा
इन सेलेब्स को फोटोज हुईं लीक
आलिया भट्ट की पर्सनल फोटोज लीक होने के बाद इंडस्ट्री में स्टार्स की प्राइवेसी को लेकर डिबेट छिड़ गई है.
सेलेब्स की प्राइवेट फोटोज लीक के मामले कई बार देखे गए हैं. जानें उन सेलेब्स के बारे में जो फोटो लीक का शिकार हुए.
विराट -अनुष्का अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखते हैं. कुछ फोटोग्राफर्स ने वामिका की पहली फोटो सोशल मीडिया पर लीक की, तो कपल बहुत भड़का.
जाह्नवी ने पैपराजी पर भड़कते हुए बताया कि उनकी इजाजत के बिना कई बार उनकी फोटोज क्लिक हुईं. जिम के अंदर ताक झाक की जाती है.
सालों पहले कटरीना कैफ की वेकेशन पर रणबीर संग चिल करते हुए बिकिनी फोटोज लीक हुई थीं.
तस्वीरों में कटरीना रेड एंड व्हाइट बिकिनी में दिखीं. रणबीर शॉर्ट्स में थे.कटरीना फोटोज लीक होने पर भड़की थीं.
मडोना-शॉन पेन की वेडिंग की झलक पाने के लिए पैपराजी ने हद पार कर दी थी. वे वेडिंग वेन्यू के ऊपर हेलीकॉप्टर से चक्कर काट रहे थे.
ब्रिटनी स्पीयर्स दूसरी बार प्रेग्नेंट थीं और अपने पहले बच्चे को लेकर आ रही थीं, तब 300 पैपराजी ने सिंगर का पीछा किया था.
Video Credit: Instant Bollywood
Heading 3
सोफी टर्नर ने बताया था कैसे अधेड़ उम्र का पैपराजी उनकी बेटी की फोटो के लिए उन्हें स्टॉक करता है.
Video Credit: Instant Bollywood
एमा वॉटसन के 18वें बर्थडे पर उनकी तस्वीरें लेने के लिए फोटोग्राफर्स जमीन पर लेट गए थे.
Video Credit: Instant Bollywood