फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सेलिब्रिटीज को लेकर अक्सर ये बात कही जाती है कि उनमें काफी घमंड होता है. वो किसी की परवाह नहीं करते.
जब स्टारडम भूले स्टार्स
लेकिन कई ऐसे एग्जाम्पल भी हैं, जब ये सितारे अपने स्टारडम को परे कर अपने ही स्टाफ के साथ घुलते मिलते दिखाई दिए हैं.
हाल ही में साउथ सुपरस्टार धनुष अपने असिस्टेंट की शादी में पहुंचे. एक्टर को यहां बतौर स्पेशल गेस्ट के तौर पर इनवाइट किया गया था.
किसी को उम्मीद नहीं थी कि धनुष वहां पहुंचेंगे, लेकिन वो वहां गए भी और कपल को आशीर्वाद भी दिया और साथ में फोटो तक खिंचाई.
ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है, जब दरियादिली दिखाते हुए सितारे आम जनता के बीच गए हो, या उनसे बात की हो.
हाल ही में शाहरुख खान का एक वीडियो उनकी मैनेजर पूजा ददलानी ने शेयर किया था. जहां एक्टर उनके माता-पिता के पैर छूते दिख रहे हैं.
वहीं आलिया भट्ट का फेमस वीडियो तो आपको याद ही होगा, जब उन्होंने अपने हाथों से पैपराजी की गिरी चप्पल को उठाकर वापस किया था.
रश्मिका मंदाना भी अपनी असिस्टेंट की शादी में उन्हें आशीर्वाद देने पहुंची थीं. कपल के पैर छूने के दौरान एक्ट्रेस खुद झुक गई और अपने हाथ जोड़ लिए थे.
इसके अलावा कई बार सेलेब्स को फैंस के बीच जाकर उनके साथ फोटो खिंचवाते, बात करते या गले लगते देखा गया है.