17 अप्रैल 2025
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की लेजेंडरी एक्ट्रेस रहीं श्रीदेवी को आज भी उनके फैंस याद करते हैं. वो भारतीय सिनेमा की पहली 'फीमेल सुपरस्टार' थीं.
श्रीदेवी का निधन दुबई में 24 फरवरी 2018 को हुआ था. उनके यूं अचानक जाने से उनके दुनियाभर के फैंस को बड़ा झटका लगा. एक्ट्रेस के पति बोनी कपूर ने उनके बारे में बात की थी.
द न्यू इंडियन संग बातचीत के दौरान बोनी कपूर ने बताया था कि श्रीदेवी अपनी लुक्स को लेकर काफी सोचती थीं. उन्होंने अपनी ऑनस्क्रीन इमेज को बरकरार रखने के लिए काफी मेहनत की थी.
बोनी का कहना था कि परफेक्ट दिखने के लिए श्रीदेवी किसी भी हद तक चली जाती थीं. वो बोले थे, 'वो हमेशा अच्छी शेप में रहना चाहती थी ताकि स्क्रीन पर अच्छी दिख सके.'
बोनी ने ये भी बताया था कि हमेशा फिट और पतला दिखने के लिए श्रीदेवी क्रैश डाइट करती थीं और भूखी भी रहती थीं. उनकी एक्सट्रीम डाइट का उनके शरीर पर बुरा असर होता था.
श्रीदेवी के निधन के बाद एक्टर नागार्जुन ने बोनी कपूर को एक्ट्रेस संग एक फिल्म के शूट पर हुआ किस्सा सुनाया था. उन्होंने बताया कि श्रीदेवी उस फिल्म के शूट के दौरान भी क्रैश डाइट पर थीं. ऐसे में वो चक्कर खाकर बाथरूम में गिर गई थीं और उनका दांत टूट गया था.
बोनी कपूर का कहना था कि अपनी डाइट और भूखे रहने की वजह से श्रीदेवी को लो ब्लड प्रेशर की शिकायत थी. उनके डाइट रूटीन के चलते उनकी दिक्कतें बढ़ती जा रही थी.