फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

27 जून 2023

में

पेट में मारे स्टेपलर-वजन घटाने को रहे भूखे, जब एक्टर्स ने रोल के लिए पार की हदें

ऐसा कई बार हुआ है जब एक्टर्स को फिल्मों में रोल के लिए कई हदों को तोड़ना पड़ा है, कई बदलावों से गुजरना पड़ा है. 

जब एक्टर्स ने क्रॉस की लिमिट

ऐसे किसी भी लिस्ट की जब भी बात आएगी रणदीप हुड्डा का नाम सबसे पहले आएगा. एक्टर बेहतर से बेहतर करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. 

ये बात उन्होंने सरबजीत और वीर सावरकर जैसी फिल्मों के जरिए साबित कर दी है. इन ट्रांसफॉर्मेशन्स के दौरान उनकी आंतें तक निकली हुई साफ दिखाई दी है.

रणवीर सिंह ने भी पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी रोल के लिए मेजर बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया था. एक सीन के लिए उन्हें 24 चांटे तक खाने पड़े थे. 

लेकिन फिल्म लूटेरा के लिए उन्होंने दर्द की सीमा पार कर दी थी. एक्टर ने कैरेक्टर के दर्द को फील करने के लिए अपने पेट में स्टेपलर पिन मार लिया था.

राजकुमार राव ने फिल्म ट्रैप्ड के लिए खुद को कई दिनों तक भूखा रखा था. वो सिर्फ एक गाजर खाते और एक कॉफी पीते थे. 

प्रभास ने बाहुबली के लिए खुद को अपने घर में 600 दिनों तक के लिए बंद कर लिया था. इस दौरान उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की थी. 

इस मामले में भूमि पेडनेकर भी पीछे नहीं हैं. सोनचिड़िया फिल्म के लिए एक्ट्रेस को रेतिले लोकेशन पर नंगे पैर शूट करना था. 

इसकी तैयारी के लिए एक्ट्रेस ने दो महीने पहले से ही चप्पलें पहनना छोड़ दिया था. वो मार्केट भी जाती तो नंगे पैर जाया करती थीं.