काजोल से पहले करीना-ऐश्वर्या तोड़ चुकीं नो किसिंग पॉलिसी, जानें किसे किया Kiss

17 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

द ट्रायल सीरीज के लिए काजोल ने 29 साल बाद अपनी नो-किसिंग पॉलिसी तोड़ डाली. उन्होंने एली खान संग लिपलॉक सीन दिया है.

जब एक्टर्स ने किए कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव

काजोल से पहले भी कई बॉलीवुड स्टार्स ऐसा कर चुके हैं. इस लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर एक्ट्रेस के पति अजय देवगन भी शामिल हैं. 

अजय देवगन ने अपनी फिल्म शिवाय के लिए 25 साल की नो-किसिंग पॉलिसी को ब्रेक किया था. एक्टर ने ऑन-स्क्रीन एरिका कार को पहली बार लिप किस किया था. 

वहीं शाहरुख खान ने यश चोपड़ा के कहने पर जब तक है जान फिल्म में कटरीना कैफ संग लिपलॉक सीन किया था. एक्टर ने उनके साथ इंटीमेट सीन्स भी दिए थे.

शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से शादी के बाद अपने कॉन्ट्रैक्ट में नो-किसिंग पॉलिसी रखी थी. लेकिन फिर रंगून और कबीर सिंह फिल्म के लिए उन्हें ये क्लॉज तोड़ना पड़ा. 

तमन्ना भाटिया ने हाल ही में रिवील किया था कि उन्होंने अपनी 18 साल पुरानी नो-किसिंग पॉलिसी को ब्रेक किया. उन्होंने लस्ट स्टोरीज-2 में विजय वर्मा के साथ स्टीमी सीन्स दिए थे. 

करीना कपूर खान ने वैसे तो कई किसिंग सीन दिए हैं. लेकिन सैफ अली खान से शादी के बाद उन्होंने ये पॉलिसी अपनाई थी. उन्होंने की एंड का फिल्म के लिए इसे ब्रेक किया था.

वहीं सैफ अली खान ने भी करीना कपूर से शादी के बाद अपने कॉन्ट्रैक्ट में ये पॉलिसी एड की थी. लेकिन रंगून फिल्म के लिए एक्टर को फिर से इसे तोड़ना पड़ा. 

ऐश्वर्या राय ने अपने करियर के शुरुआत में किसी भी एक्टर को किस करने से मना कर दिया था. लेकिन उन्होंने धूम 2 के लिए इसे ब्रेक किया और ऋतिक रोशन संग लिपलॉक किया था.