जब बॉबी देओल की पत्नी से हुई करीना की तू तू-मैं मैं, सेट पर हुआ था हंगामा

29 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉबी देओल की पत्नी तान्या अपनी खूबसूरती को लेकर छाई हुई हैं. स्टारवाइफ को लेकर एक किस्सा फेमस है. कहते हैं तान्या ने करीना कपूर को थप्पड़ जड़ा था.

करीना-तान्या में हुई लड़ाई!

खबरें हैं मूवी अजनबी के सेट पर ये हंगामा हुआ था. थप्पड़ कांड में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि किसी की तरफ से आज तक नहीं हुई है. 

कहा जाता है करीना और तान्या की लड़ाई बिपाशा बसु की वजह से हुई थी. तब बिपाशा इंडस्ट्री में नई थीं. आउटसाइडर बिपाशा को तान्या ने सपोर्ट करने का फैसला किया था. 

अजनबी में बिपाशा के आउटफिट्स को लेकर तान्या ने मदद की थी. कहते हैं ये सब करीना की मां बबीता को पसंद नहीं आया था. उन्होंने तान्या को फटकार लगाई.

तान्या को बबीता का गुस्सा होना समझ नहीं आया और उन्होंने तुरंत जवाब दिया. करीना को भी तान्या का बिपाशा की मदद करना पसंद नहीं था.

तान्या ने करीना को थप्पड़ जड़ा ये बात कफंर्म नहीं है. लेकिन एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने तान्या को पसंद न करने की बात कुबूल की थी. 

करीना कपूर ने कहा था- बॉबी देओल की पत्नी तान्या के साथ दिक्कत है. उन्होंने मेरी मां के साथ अच्छा बिहेव नहीं किया था.

मुझे ये पसंद नहीं आया. बॉबी की पत्नी से मुझे दिक्कत है. लेकिन बॉबी के साथ मेरी दिक्कतें सुलझ सकती हैं. मेरी तरफ से कोई निगेटिविटी नहीं है उनके लिए.

तान्या लाइमलाइट से दूर रहती हैं. वो पेशे से इंटीरियर और कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं. वे और बॉबी दो बच्चों के पेरेंट्स हैं.