6 MAY 2024
Credit: Instagram
देओल फैमिली के बीच का प्यार किसी से छिपा नहीं है. सनी-बॉबी और धर्मेंद्र अक्सर एक दूसरे की बात करते हुए इमोशनल हो जाते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं अपने पिता पर जान छिड़कने वाले बॉबी देओल एक वक्त पिता से दूरी बनाकर चलते थे.
अपने एक पुराने इंटरव्यू में बॉबी ने बताया उनकी लाइफ में एक फेज आया था जब वो रेबेल हो गए थे.
उन दिनों बॉबी पिता की दी हुई सलाह को नजरअंदाज करते थे. घरवालों को अवॉइड कर अपनी मनमानी करते थे.
बॉबी ने कहा था- 18 की उम्र में मैं पहली बार डिस्को गया था. इसके बाद मेरे अंदर एक विद्रोही ने जन्म लिया.
सालों तक मैं पेरेंट्स की सलाह को नजरअंदाज करता था. पिता के कहे शब्दों को इग्नोर करता था. वो मेरे भले के लिए समझाते थे. पर मैं अंधा बन गया था.
मैं उनकी बात सुनना ही नहीं चाहता था. ये वो वक्त था जब मेरा पापा संग बुरा रिलेशन चल रहा था. मैं जिद्दी हो गया था.
धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से 1954 में हुई थी. इससे उनके 4 बच्चे हैं. एक्टर की दूसरी शादी हेमा मालिनी से 1980 में हुई थी.