'पानी के ग्लास में थूका-30 सेकेंड का फ्रेंच किस', जब बिग बॉस में शर्मिंदगी की हदें हुई पार

3 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बॉस ओटीटी 2 इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है. शो में पहली बार टास्क के दौरान फ्रेंच किस जो देखने को मिला है. 

जब बिग बॉस हुआ शर्मसार

लेकिन ये पहली बार नहीं है, जब ऐसी घटिया हरकतों के कारण बिग बॉस चर्चा में आया हो. इससे पहले भी कई शर्मिंदा करने वाली हरकतें घर में हो चुकी हैं. 

हाल ही में आकांक्षा पुरी और जैद हदीद के बीच हुए 30 सेकेंड के फ्रेंच किस पर हंगामा मचा था. जैद को सलमान के गुस्से का भी सामना करना पड़ा था.

बिग बॉस सीजन 9 में किश्वर मर्चेंट काफी हॉट टॉपिक बन गई थीं. उन्होंने ऋषभ सिंहा को गिलास में थूककर पानी दिया था. इसे उन्होंने खुद कन्फेस किया था. 

बिग बॉस सीजन 10 का हिस्सा रहे स्वामी ओम पूरे शो में टॉक ऑफ द टाउन बने हुए थे. उनकी हरकतों से हर कोई परेशान था. 

उन्होंने एक साथी कंटेस्टेंट पर यूरिन फेंक दिया था. इस वजह से उन्हें बिग बॉस का गुस्सा झेलना पड़ा था, और तुरंत शो से निकाल दिया गया था.

वहीं सीजन 11 के दौरान प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा सूनावाला एक बेड पर सोए थे. उनकी इंटीमेसी को लेकर घर के बाकि सदस्यों ने आपत्ति जताई थी. 

बिग बॉस मराठी के सीजन 4 में अली कुली मिर्जा ने कंबल के अंदर सोनाली कुलकर्णी को गलत तरीके से छुआ था. इसके लिए उन्हें एक्ट्रेस से थप्पड़ तक खाना पड़ा था.   

बिग बॉस के घर में कई बार इस तरह की हरकतें हुई हैं, जो नेशनल टेलीविजन की मर्यादा पर सवाल उठाते हैं.