26 April, 2023 Source - Instagram

जब 21 साल बड़े नाना संग आयशा जुल्का ने दिए बोल्ड सीन, हुई कंट्रोवर्सी, मांगी थी इतने करोड़ फीस

जब बोल्ड सीन पर हुई कंट्रोवर्सी

बॉलीवुड मूवीज में अकसर एक्ट्रेस को अपने से बड़ी उम्र के एक्टर संग रोमांस करते देखा जाता है. कई बार इंटीमेट और बोल्ड सीन की वजह से कंट्रोवर्सी भी होती है. 


ये सिलसिला आज से नहीं, बल्कि कई सालों से चलता आ रहा है. नाना पाटेकर और आयशा जुल्का की फिल्म आंच को लेकर भी काफी विवाद हुआ था. 


 2003 में आयशा और नाना पाटेकर ने फिल्म आंच में बोल्ड सीन देकर सबको हैरान कर दिया था. हैरान इसलिए क्योंकि आयशा फिल्मों में नॉन ग्लैमरस रोल करने के लिए जानी जाती थीं. 


पर आंच फिल्म में उन्होंने खुद से 21 साल बड़े एक्टर संग इंटीमेट सीन देकर अपनी क्लीन इमेज को तोड़ दिया. कहा जाता है उस वक्त एक्ट्रेस नाना पाटेकर संग रिलेशनशिप में थीं. 


एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म की प्रोड्यूसर पूनम झावर ने बताया कि आयशा जुल्का फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थीं. नाना पाटेकर के कहने पर उन्हें फिल्म में लिया गया था. 


फिल्म में बोल्ड सीन देने के बाद जब आयशा जुल्का की क्लीन इमेज पर सवाल उठे, तो एक्ट्रेस ने कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है. फिल्म में बॉडी डबल का इस्तेमाल करके इंटीमेट सीन शूट किए गए. 


आयशा के बयान पर पूनम झावर ने जवाब देते हुए कहा, ये सच नहीं है. आंच में बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं किया गया है. जितने भी सीन शूट हुए उसमें आयशा जुल्का ही थीं. 


कहा जाता है कि नाना पाटेकर के गुस्से और बुरे बर्ताव से तंग आकर आयशा ने उनके साथ रिश्ता खत्म कर दिया था. 


बता दें जिस आंच फिल्म को लेकर इतनी सारी कंट्रोवर्सी हुई, उस मूवी के लिए नाना पाटेकर ने 1 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. 


नाना पाटेकर के फिल्म के लिए 1 करोड़ मांगने की वजह इस फिल्म से इनकार करना था. लेकिन जब प्रोड्यूसर देने को तैयार हो गए, तो नाना को न बोलना मुश्किल हो गया.