'हां प्यार हुआ था मगर कुंडली में ल‍िखा था नहीं बसेगा घर', जब आशा पारेख ने बताया था

07 April 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड की लेजेंडरी एक्ट्रेस आशा पारेख हिंदी सिनेमा की उन हस्तियों में से हैं जिनका काम उनकी पहचान रहा है. 60 से 70 के दशक में उनका स्टारडम शानदार था.

आशा पारेख का अधूरा प्यार

वो बड़े-बड़े सुपरस्टार्स जैसे देवांनद, शम्मी कपूर, धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन के साथ कई सारी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. लोग उन्हें आज भी उनकी 1970 में आई फिल्म कटी पतंग के लिए याद रखते हैं.

आशा पारेख एक बहुत बड़ी स्टार थीं. उन्हें अपने करियर में काफी सक्सेस मिली थी लेकिन वो अपना घर नहीं बसा पाईं. 82 साल की एक्ट्रेस आज भी कुंवारी हैं और किसी बच्चे की मां भी नहीं बन पाई हैं.

हालांकि उनकी जिंदगी में कई मौके जरूर आए जब बात शादी तक पहुंच गई थी. उन्हें फिल्ममेकर नासिर हुसैन से प्यार था जो पहले से शादीशुदा थे. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अपनी एक किताब में किया था.

आशा पारेख ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो इतने समय से क्यों कुंवारी हैं. साथ ही इस सच को भी कबूल किया कि उन्हें फिल्ममेकर नासिर हुसैन से प्यार था. लेकिन वो कभी उनसे शादी नहीं करना चाहती थीं.

आशा पारेख ने 'वर्व मैगजीन' संग इंटरव्यू में कहा था, 'मुझे मालूम है कि मैंने अपनी किताब में कबूला है कि मुझे नासिर हुसैन से प्यार था. लेकिन जितना मुझे उनसे प्यार था, उतना मैं उनका घर तोड़ने या बच्चों को सदमे में डालने के बारे में नहीं सोच सकती थी.'

'ऐसा नहीं था कि मुझे शादी नहीं करनी थी. बल्कि मेरी मां तो बहुत उत्सुक थीं और मेरे लिए पहले से ही शादी का जोड़ा तैयार कर लिया था. मैं कुछ लड़कों से भी मिली लेकिन अंत में वही हुआ कि वो सभी मेरे लिए सही नहीं थे.'

आशा पारेख ने आगे कहा था, 'कुछ समय के बाद मेरी मां ने भी मुझे दुल्हन के जोड़े में देखने का सपना छोड़ दिया था. क्योंकि वो जहां भी मेरी कुंडली दिखाने जाती थीं, हर कोई कहता था कि मेरी शादी कभी सफल नहीं होगी.'