विराट-अनुष्का कब दिखाएंगे अपने बच्चों का चेहरा? जब एक्ट्रेस ने दिया था ये जवाब

24 June 2025

Credit: Instagram

क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक हैं. उनकी जोड़ी फैंस के दिलों में बसती है. दोनों कई मौकों पर कपल गोल्स देते नजर आते हैं.

विराट-अनुष्का के बच्चे

विराट-अनुष्का की लाइफ एक नॉर्मल कपल से कई अलग है. दोनों अपनी फील्ड में सुपरस्टार हैं. उनकी पर्सनल लाइफ आमतौर पर कैमरा से घिरी रहती है जिसके कारण उन्होंने अपने बच्चों को सभी की नजरों से छिपाकर रखा है.

दोनों के बच्चे वामिका और अकाय पैपराजी के कैमरा में नहीं स्पॉट होते हैं क्योंकि विराट-अनुष्का ने उनके लिए एक स्ट्रिक्ट रूल बनाया है. वो अपने दोनों बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखना चाहते हैं.

उन्होंने आजतक ऑफिशियली वामिका-अकाय का चेहरा रिवील नहीं किया है. ऐसे में फैंस के मन में भी ये सवाल रहता है कि आखिर उन्हें कब विराट-अनुष्का के बच्चों को देखने का मौका मिलेगा.

कुछ साल पहले अनुष्का शर्मा ने अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखने पर बात की थी. एक्ट्रेस ने इस सवाल का भी जवाब दिया था कि वो आखिर कब अपने बच्चों का चेहरा सभी को दिखाएंगी.

वोग संग बातचीत में अनुष्का ने कहा था, 'हमने इस बारे में काफी सोचा. हम बिल्कुल नहीं चाहते कि हमारे बच्चे लोगों की नजरों में रहकर बड़े हों. हमारा अपने बच्चों को सोशल मीडिया की दुनिया में लेकर आने का कोई प्लान नहीं है.'

'मुझे लगता है कि ये फैसला आपके बच्चों को लेना चाहिए. किसी भी बच्चे को दूसरे से ज्यादा स्पेशल नहीं बनाया जाना चाहिए. हम जैसों के लिए इससे निपटना काफी मुश्किल होता है. हमारे लिए भी होगा, लेकिन हम ये करने के लिए तैयार हैं.'

बता दें, अनुष्का ने साल 2021 में बेटी वामिका को जन्म दिया था. इसके बाद दोनों दोबारा साल 2024 में एक बेटे अकाय के पेरेंट्स बने. फिलहाल कपल अपने बच्चों के साथ लंदन में रह रहे हैं.