'जरूर पछताऊंगी...' मंगेतर संग कभी टैटू नहीं करवाना चाहतीं आलिया कश्यप, ये है वजह

21 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने सगाई कर ली है. आलिया को बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइर ने प्रपोज किया और उन्होंने हां कह दी है.

आलिया ने कही थी ये बात

आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई का ऐलान किया. साथ ही अपनी बड़ी-सी सॉलिटेयर रिंग को फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की थी. यहां वो मंगेतर शेन को Kiss करती भी नजर आईं.

आलिया हमेशा से ही अपने रिश्ते को लेकर बेबाक रही हैं. वो अपने यूट्यूब चैनल पर अक्सर ही शेन और अपने रिश्ते को लेकर बात करती हैं. ऐसे में एक बार उन्होंने कहा था कि वो कभी मंगेतर संग मैचिंग टैटू नहीं बनवाएंगी.

एक वीडियो में वो फैंस के सीक्रेट खोल रही थीं. इस दौरान एक फैन ने खुलासा किया था कि उसने चोरी-चुपके अपने बॉयफ्रेंड संग मैचिंग टैटू करवा लिया है.

आलिया ने कहा था, 'मुझे नहीं पता क्या कहना चाहिए. मैं अपनी बात करूं तो कभी मैचिंग टैटू नहीं करवाऊंगी, क्योंकि कोई गारंटी नहीं है कि आपका रिश्ता चलेगा या नहीं.'

'मैं ये नहीं कह रही हूं कि ये रिश्ता नहीं चलेगा लेकिन कोई रिलेशनशिप गारंटी के साथ नहीं आता. चाहे कुछ भी हो. मुझे लगता है कि मैचिंग टैटू करवाना बहुत बड़ी कमिटमेंट है और मैं जरूर इसे लेकर पछताऊंगी.'

एक और फैन ने आलिया कश्यप से कहा था कि वो अपने बॉयफ्रेंड के पोस्ट पर फ्लर्ट वाले कमेंट करने वाली लड़कियों को सोशल मीडिया पर स्टॉक करती है. तब आलिया ने बताया था कि वो भी ऐसा किया करती थीं.

उन्होंने कहा था, 'मुझे लगता है हर लड़की ये करती है. मैं भी ऐसा करती थी. लेकिन अब नहीं करती. अब मुझे इन चीजों से फर्क नहीं पड़ता. मेरे पुराने रिश्तों में मैं ऐसा हमेशा ही करती थी. ये नैचुरल है.'

आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइर लगभग 3 सालों से साथ हैं. दोनों की दोस्ती डेटिंग एप के जरिए हुई थी और फिर उन्हें प्यार हो गया. आज दोनों साथ में बेहद खुश हैं.