अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है, पर एक सेलिब्रिटी होना इतना आसान नहीं होता. उन्हें कई बार अपनी लाइफ में विवादों का सामना भी करना पड़ा.
अमिताभ का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह एक विवादित जमीन की वजह से उनके जेल जाने की नौबत आ गई थी.
अमिताभ ने साल 2000 में द आरकेबी शो को दिए एक इंटरव्यू में बताया, "जब आप एक ऐसी फैमिली में जन्म लेते हैं जहां आपको शुरू से ही सेलिब्रिटी मान लिया जाता है. मैं हमेशा यही कहता हूं कि मैं जन्म से ही एक पब्लिक फिगर हूं."
अमिताभ बताते हैं, "मेरे पिता हिन्दी साहित्य का एक जाना-माना नाम थे. मैं कहीं भी जाता था, तो मेरा परिचय मिस्टर बच्चन का बेटा कहकर दिया जाता था. मैं जिस तरह के वातावरण में बड़ा हुआ हूं, तो मुझे पता है कि चीजें कैसे होती हैं."
अमिताभ ने बताया, "लोग आपके बारे में बातें करेंगे, आपकी बुराई करेंगे, ताने मारेंगे पर ये सब एक सेलिब्रिटी की लाइफ का हिस्सा है. मैं हमेशा अपने बेटे से कहता हूं जिंदगी में कुछ भी करो पर पहले एक अच्छे इंसान बनों."
अमिताभ बच्चन को यूपी की समाजवादी पार्टी गवर्नमेंट की तरफ से जमीन दी गई थी, जिसे बहुजन समाज पार्टी के आने के बाद विवादित जमीन माना गया था और अमिताभ पर आरोप लगे थे कि उन्होंने गलत तरीके से जमीन अपने नाम की है.
इस पूरे विवाद पर अमिताभ ने कहा था कि "मुझे क्यों इन सब में घसीटा जा रहा है. चलो मान लिया कि ये लोग सही हैं और मैंने धोखे से जमीन हड़प ली है, तो क्या ये मुझे जेल में डालेंगे फिर मैं जेल चला जाउंगा, पर इससे होगा क्या मैं कोई नेता नहीं हूं और ना ही पॉलिटिक्स में जाना चाहता हूं."
हालांकि अमिताभ को साल 2009 में इस विवादित जमीन के केस से क्लीन चिट मिल गई थी और वो निर्दोष साबित हुए थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, अमिताभ बच्चन को आखिरी बार फिल्म 'ऊंचाई' में देखा गया था. इसके अलावा वो जल्द ही फिल्म 'गणपत पार्ट 1' और 'प्रोजेक्ट के' में नजर आएंगे.