जब लॉन्ग ड्राइव पर जाते थे अमिताभ-जया, पीछे की सीट पर बैठती थीं रेखा

20 MAY 2024

Credit: Instagram

अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा की दोस्ती के किस्से बॉलीवुड के गलियारों में बेहद मशहूर हैं.

महमूद की किताब में हुआ जिक्र

एक्टर कॉमेडियन महमूद की ऑफिशियल बायोग्राफी महमूद: अ मैन ऑफ मैनी मूड्स में तीनों के रिलेशनशिप के किस्से का जिक्र किया जाता है.  

किताब में बताया गया है कि अफवाहों से हटकर तीनों की दोस्ती कितनी अच्छी रही है. कैसे सभी आपस में साथ टाइम बिताते थे.

किताब में लिखा गया- अमिताभ और महमूद के भाई अनवर काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे. अक्सर ये लोग लॉन्ग ड्राइव पर निकल जाया करते थे. 

अनवर अपने साथ अमिताभ और जया को भी ड्राइव पर ले जाते थे. अक्सर ये दोनों आगे की सीट पर अनवर के साथ बैठते थे. 

जबकि रेखा पीछे की सीट पर अकेले बैठा करती थीं. सभी आपस में इस पूरे सफर के दौरान खूब बातें किया करते थे.

रेखा की बायोग्राफी रेखा: दि अनटोल्ड स्टोरी में भी इस बात का जिक्र है कि पहले दोनों के घर एक ही अपार्टमेंट में हुआ करते थे. 

जया और रेखा अक्सर साथ में स्पॉट होती थीं. रेखा जया के घर जाकर वक्त बिताया करती थीं, दोनों खूब बातें करते थे. 

जया उस समय एक जानी मानी एक्ट्रेस थीं, वहीं रेखा अभी पहचान बना रही थीं. News18 की रिपोर्ट के मुताबिक जया अक्सर रेखा और अमिताभ की हेल्प किया करती थीं.

जया, रेखा और अमिताभ ने साथ में आखिरी बार 1981 में यश चोपड़ा की सिलसिले फिल्म की थी. हालांकि जबरदस्त बज के बावजूद ये फिल्म फ्लॉप हुई थी.