05 Aug 2025
Photo: Instagram @amitabhbachchan
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के लेजेंड्स में से एक हैं. वो आज भी अपनी हर फिल्म में पूरी जान झोंकना जानते हैं जिसकी बदौलत लाखों लोग उनके दीवाने हैं.
Photo: Instagram @amitabhbachchan
बिग बी आज 82 साल के हैं लेकिन वो अभी तक पूरी एनर्जी के साथ काम करते हैं. उनके बारे में ऐसा कहा जाता है कि वो हमेशा अपने काम पर टाइम से पहुंचते हैं.
Photo: Instagram @amitabhbachchan
लेकिन एक वक्त था जब अमिताभ बच्चन को मजबूरन सेट पर लेट पहुंचना पड़ा, जिसके कारण उन्हें प्रोड्यूसर से माफी भी मांगनी पड़ गई थी. ये बात है उस दौर की जब उनके माता-पिता उनके साथ थे.
Photo: Instagram @amitabhbachchan
हाल ही में फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने उस वक्त को याद किया जब बिग बी उनकी साल 2001 में आई फिल्म 'एक रिश्ता' के सेट पर लेट पहुंचे थे. उनका कहना है कि एक्टर के माता-पिता पूरी रात बीमार थे, इसलिए वो सेट पर देरी से पहुंचे.
Photo: Instagram @suneeldarshan
सुनील दर्शन ने बॉलीवुड बबल से कहा, 'अमिताभ बच्चन बहुत अनुशासन से रहने वाले इंसान हैं. कभी सेट पर लेट नहीं होते थे. लेकिन एक दिन वो सेट पर करीब डेढ़ घंटा लेट आए.'
Photo: IMDb/ Kabhi Khushi Kabhi Gham
'वो जैसे ही सेट पर आए उन्होंने मुझे अपनी मेकअप वैन में बुलवाया और सबसे पहले माफी मांगी. उन्होंने कहा कि देखिए मैं ऐसे कभी लेट नहीं आता हूं लेकिन मेरे बूढे़ मां-बाप हैं और वो दोनों रात को बहुत बीमार थे.'
Photo: India Today Archives
'इसलिए हमें रात के वक्त डॉक्टर्स और अटेंडेंट्स को बुलाना पड़ा. मैं इस दौरान पूरी रात नहीं सोया लेकिन अभी काम पर पहुंच गया हूं. ये अमिताभ बच्चन की काम को लेकर निष्ठा थी.'
Photo: Instagram @amitabhbachchan
बता दें कि अमिताभ बच्चन के दिवंगत पिता हरिवंश राय बच्चन और दिवंगत मां तेजी बच्चन थीं. जहां उनके पिता का निधन साल 2003 में हुआ था, वहीं मां का निधन साल 2007 में हुआ.
Photo: India Today Archives