Screenshot 2023 02 09 115338

'मैंने उन्हें दर्द में देखा', जब अमीषा संग रिश्ते पर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा था- बुरा वक्त...

AT SVG latest 1

5 Sept 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Snapinsta.app 334060705 489424653399430 182546197210391178 n 1080

अमीषा पटेल इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. आखिर उनकी फिल्म गदर 2 ने 500 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

अमीषा के लिए Ex बॉयफ्रेंड ने क्या कहा था? 

ameesha kareena 6

अमीषा ने साल 2000 में कहो ना प्यार है से अपना डेब्यू किया था. इसके बाद वो गदर: एक प्रेम कथा, आप मुझे अच्छे लगने लगे, हमराज जैसी फिल्मों में भी दिख चुकी हैं. 

ameesha 4

लेकिन फिर भी एक्ट्रेस बॉलीवुड में अपना दबदबा नहीं बना पाईं. अमीषा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्ममेकर विक्रम भट्ट संग रिश्ते को रिवील करने पर उनके करियर पर बुरा असर पड़ा. 

Snapinsta.app 249448100 305625631399002 3363533793240852013 n 1080

हालांकि, विक्रम भट्ट संग अमीषा का कुछ समय में ही ब्रेकअप हो गया था. एक्ट्रेस संग ब्रेकअप के बाद विक्रम ने अपने रिश्ते पर बात की थी.

Screenshot 2023 02 09 115048

विक्रम भट्ट ने कहा था कि जब दोनों साथ थे, तब दोनों ने ही बुरा वक्त देखा. वहीं, अमीषा के स्ट्रगल पर बात करते हुए उन्होंने कहा था- अमीषा और मैंने साथ में बुरा वक्त देखा.

Screenshot 2023 02 09 114441

'लेकिन जब अच्छा टाइम आया, तब हम दोनों ही साथ नहीं थे. मेरी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं और वो भी स्ट्रगल कर रही थीं.'

Snapinsta.app 343393668 1421378018690939 6169268810852120345 n 1080

'मेरी फिल्म '1920' की रिलीज से पहले ही हमने ब्रेकअप कर लिया था. इसके बाद मेरी फिल्में हिट होनी शुरू हुईं. मैंने अमीषा को स्ट्रगल करते देखा है. '

Screenshot 2023 06 08 155754

विक्रम ने ये भी कहा था कि अमीषा ने कहो ना प्यार है, हमराज, गदर जैसी हिट फिल्में दीं. वो टॉप पर थीं, लेकिन फिर उनके करियर को गिरता देखकर उन्हें दुख होता था.  

Snapinsta.app 124255818 800845937152287 7409916886435993185 n 1080

विक्रम ने आगे कहा था- अमीषा को उनकी फिल्म थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म चली नहीं. मैंने उनका दर्द देखा है. 

ameesha 5

खैर, अमीषा की बात करें तो फिलहाल उन्होंने गदर 2 से हिंदी सिनेमा में गदर मचा दिया है. एक्ट्रेस की फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है.