अमीषा पटेल इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. आखिर उनकी फिल्म गदर 2 ने 500 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
अमीषा के लिए Ex बॉयफ्रेंड ने क्या कहा था?
अमीषा ने साल 2000 में कहो ना प्यार है से अपना डेब्यू किया था. इसके बाद वो गदर: एक प्रेम कथा, आप मुझे अच्छे लगने लगे, हमराज जैसी फिल्मों में भी दिख चुकी हैं.
लेकिन फिर भी एक्ट्रेस बॉलीवुड में अपना दबदबा नहीं बना पाईं. अमीषा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्ममेकर विक्रम भट्ट संग रिश्ते को रिवील करने पर उनके करियर पर बुरा असर पड़ा.
हालांकि, विक्रम भट्ट संग अमीषा का कुछ समय में ही ब्रेकअप हो गया था. एक्ट्रेस संग ब्रेकअप के बाद विक्रम ने अपने रिश्ते पर बात की थी.
विक्रम भट्ट ने कहा था कि जब दोनों साथ थे, तब दोनों ने ही बुरा वक्त देखा. वहीं, अमीषा के स्ट्रगल पर बात करते हुए उन्होंने कहा था- अमीषा और मैंने साथ में बुरा वक्त देखा.
'लेकिन जब अच्छा टाइम आया, तब हम दोनों ही साथ नहीं थे. मेरी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं और वो भी स्ट्रगल कर रही थीं.'
'मेरी फिल्म '1920' की रिलीज से पहले ही हमने ब्रेकअप कर लिया था. इसके बाद मेरी फिल्में हिट होनी शुरू हुईं. मैंने अमीषा को स्ट्रगल करते देखा है. '
विक्रम ने ये भी कहा था कि अमीषा ने कहो ना प्यार है, हमराज, गदर जैसी हिट फिल्में दीं. वो टॉप पर थीं, लेकिन फिर उनके करियर को गिरता देखकर उन्हें दुख होता था.
विक्रम ने आगे कहा था- अमीषा को उनकी फिल्म थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म चली नहीं. मैंने उनका दर्द देखा है.
खैर, अमीषा की बात करें तो फिलहाल उन्होंने गदर 2 से हिंदी सिनेमा में गदर मचा दिया है. एक्ट्रेस की फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है.