ये बात किसी से छिपी नहीं है कि महेश भट्ट ने सोनी राजदान से दूसरी शादी की थी. पहली शादी के बाद महेश भट्ट को सोनी राजदान से प्यार हुआ था.
इन दिनों आलिया का एक पुराना इंटरव्यू फिर से चर्चा में बना हुआ है, जिसमें उन्होंने महेश भट्ट के सोनी राजदान संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बात की थी.
आलिया ने 2019 में The Asian Age संग बातचीत में कहा था- मेरे पिता मेरी मां से मिले थे, क्योंकि उनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था. कभी-कभी जिंदगी में किसी कारण से चीजें होती हैं.
Pic Credit: Getty Images'बेशक आप बेवफाई या धोखे को प्रमोट नहीं करना चाहेंगे और मैं भी ऐसा नहीं करती हूं, लेकिन मैं इंसान के नेचर को समझती हूं.'
Pic Credit: Getty Imagesउसी इंटरव्यू में आलिया ने लोगों से बेवफाई को 'अलग तरह से' देखने की अपील की थी. आलिया ने कहा था- आप यह नहीं कह सकते कि बेवफाई नहीं है या मौजूद नहीं हो सकती है.
Pic Credit: Getty Images'ऐसा होता है. इसलिए इसे समझने की कोशिश करें, इसे अलग तरीके से देखें, या इससे असहमत हों. इससे मुंह ना मोड़ें. '
Pic Credit: Getty Imagesबता दें कि साल 1986 में शादी करने से पहले महेश भट्ट और सोनी राजदान एक दूसरे को सीक्रेटली डेट करते थे.
Pic Credit: Getty Imagesसोनी राजदान से पहले महेश भट्ट की शादी किरण भट्ट से हुई थी. किरण भट्ट से उनके दो बच्चे हैं. पूजा भट्ट और राहुल भट्ट.
आलिया और शाहीन महेश भट्ट की दूसरी बीवी की बेटियां हैं.
इतना ही नहीं, एक समय पर महेश भट्ट का दिल परवीन बाबी पर भी आया था. उस समय परवीन बाबी इंडस्ट्री का बड़ा नाम थीं.
बताया जाता है कि परवीन बाबी के लिए महेश भट्ट अपने बीवी बच्चों को छोड़कर एक्ट्रेस के साथ लिव इन में रहने लगे थे. लेकिन दोनों का रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया था.
वहीं, पिता के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को सपोर्ट करने और बेवफाई को कॉमन बताने पर कई लोग आलिया को उनके पुराने इंटरव्यू पर ट्रोल भी कर रहे हैं.