जब ऐश्वर्या की खूबसूरती के कायल थे अक्षय, बोले- उनके चेहरे से नजर नहीं हटती

10 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय की जोड़ी एक वक्त पर बॉलीवुड में बहुत पॉपुलर थी. दोनों ने फिल्म 'ताल', 'आ अब लौट चलें' और 'हमारा दिल आपके पास है' में साथ काम किया था.

ऐश्वर्या के दीवाने अक्षय खन्ना

ऐश्वर्या और अक्षय की फिल्म 'ताल' ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी. आगे चलकर ऐश्वर्या सुपरस्टार बनीं. ये चीज उनके को-स्टार अक्षय खन्ना ने पहले ही प्रेडिक्ट कर दी थी. 

आज से लगभग 26 साल पहले, फिल्म 'ताल' की रिलीज से कुछ वक्त पहले अक्षय खन्ना ने भविष्यवाणी की थी कि ऐश्वर्या आगे चलकर बढ़िया एक्ट्रेस बनेंगी.

लहरें रेट्रो संग बातचीत में अक्षय ने कहा था, 'मैंने आ अब लौट चलें में ऐश्वर्या संग पहले काम किया था. ताल हमारी दूसरी फिल्म है. वो बहुत खूबसूरत हैं.'

'बाहर से ही नहीं अंदर से भी. वो हमेशा हंसती-मुस्कुराती रहती हैं. हमेशा चुलबुली. मुझे लगता है कि वो आगे चलकर बहुत बढ़िया एक्ट्रेस बनेंगी. उन्होंने ताल में बेहतरीन काम किया है.'

इतना ही नहीं, साल 2017 में फिल्म 'इत्तेफाक' के प्रमोशन के दौरान भी अक्षय खन्ना ने ऐश्वर्या राय की तारीफ की थी. करण जौहर ने उनसे पूछा था कि इंडस्ट्री में उनके हिसाब से सबसे सेक्सी लड़की अभी कौन है?

जवाब में अक्षय ने कहा था, 'ऐश (ऐश्वर्या राय). मैं जब भी उनसे मिलता हूं अपनी नजरें उनके चेहरे से नहीं हटा पाता हूं. ये मर्दों के लिए शर्मिंदगी की बात है. उन्हें इसकी (लोगों के घूरने की) आदत हो गई होगी.'

फिल्म 'ताल' की रिलीज के 26 साल बाद भी ऐश्वर्या राय की खूबसूरती कायम है. इसी के साथ उनके दीवानों की लिस्ट आज भी बढ़ रही है. एक्ट्रेस ने हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में जलवे बिखेरे थे.