जब प्रियंका संग अफेयर के चलते अक्षय ने छोड़ी फिल्म, डायरेक्टर ने किया खुलासा, बोले- शादी...

25 July 2025

Photo: Instagram @priyankachopra, @akshaykumar

बॉलीवुड में एक समय ऐसा था जब प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार के लव अफेयर की चर्चा अपने चर्म पर होती थी. दोनों शुरुआत में कई फिल्मों में साथ दिखे.

अक्षय-प्रियंका का अफेयर

Photo: IMDb/ Aitraaz

मगर एक वक्त के बाद उनकी राहें अलग हो गईं. 'अंदाज' फिल्म के बाद फिल्ममेकर सुनील दर्शन का दोनों को साथ लाने का प्लान भी फेल हुआ जिसका उन्हें दुख है. उन्हें अचानक अपनी एक फिल्म की कास्टिंग में बदलाव करने पड़े.

Photo: Pinterest

सुनील दर्शन ने हाल ही में बताया कि अक्षय ने उनकी फिल्म 'बरसात' बीच में ही छोड़ दी थी. क्योंकि प्रियंका संग उनके अफेयर ने एक्टर की पर्सनल लाइफ पर काफी बुरा असर डाल दिया था. 

Photo: Instagram @suneeldarshan

विक्की लालवानी को सुनील दर्शन ने बताया, 'हमने बरसात अंदाज फिल्म की हिट के तुरंत बाद डिजाइन की थी. ये भी एक लव-ट्रायंगल होती जिसकी कहानी अगल होती. हमने बतौर मेन लीड अक्षय को कास्ट किया था.'

Photo: Instagram @suneeldarshan

'लेकिन डेट्स की दिक्कतों के चलते उनकी शूटिंग को कुछ समय के लिए टाल दिया गया. वहीं मैंने प्रियंका को कास्ट किया लेकिन उन्हें भी अपने एक इंटरनेशनल शो के लिए बाहर जाना था जिसके कारण मैंने शूटिंग तीन महीने के लिए टाल दी.'

Photo: Instagram @suneeldarshan

सुनील दर्शन का कहना है कि अक्षय और प्रियंका ने फिल्म का एक रोमांटिक गाना शूट कर लिया था. लेकिन तभी एक्टर की पर्सनल लाइफ में परेशानियां आ गईं जिसके कारण उन्होंने फिल्ममेकर से बात की.

Photo: Aajtak

सुनील दर्शन ने कहा, 'अक्षय ने मुझे फिल्म के सेट पर बुलाया और बताया कि कुछ परेशानियां खड़ी हो गई हैं जो उनके काबू में नहीं थी और उसके कारण उनकी पर्सनल जिंदगी पर काफी असर पड़ा है.'

Photo: Instagram @suneeldarshan

फिल्ममेकर का कहना है कि अक्षय ने अपनी बातों में प्रियंका संग काम नहीं करने का जिक्र नहीं था. हालांकि उन्होंने बताया कि अक्षय और प्रियंका के रिलेशनशिप की बातें मीडिया में फैल गई थीं.

Photo: Instagram @akshaykumar

जिसकी जानकारी अक्षय की पत्नी यानी ट्विंकल खन्ना को लग गई थी. सुनील दर्शन का कहना है कि वो अक्षय के इस फैसले से हैरान रह गए थे. एक्टर का फिल्म को अचानक छोड़ना उन्हें उस वक्त सही नहीं लगा.

Photo: Instagram @twinklekhanna

लेकिन उनके और अक्षय के रिश्ते कभी खराब नहीं हुए. उनके दिल में एक्टर को लेकर कोई बुरे भाव नहीं हैं. अक्षय और सुनील दर्शन ने साथ मिलकर करीब 7 फिल्मों में काम किया है जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं. 

Photo: Instagram @suneeldarshan