सीरियस सीन में पड़ा थप्पड़, नहीं रुकी अक्षय की हंसी,  करीना संग दे रहे थे शॉट

08 May 2025

Credit: Instagram

सुपरस्टार अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री में अपने मस्तीभरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो कई मौकों पर अपने को-स्टार्स के साथ प्रैंक्स कर चुके हैं.

अक्षय कुमार के मजेदार प्रैंक्स

अक्षय के काफी सारे को-स्टार्स भी उनके फनी अंदाज का जिक्र कई इंटरव्यूज में कर चुके हैं. वो बताते हैं कि कैसे सुपरस्टार उनपर कई तरह के प्रैंक्स करके उनके साथ मस्ती-मजाक किया करते हैं.

उनके प्रैंक वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं. हालांकि इस बार ये प्रैंक अक्षय ने नहीं, बल्कि उनके को-स्टार आदिल हुसैन ने उनकी फिल्म के सिनेमेटोग्राफर के साथ किया जो देखने में काफी मजेदार है.

अक्षय की साल 2019 में आई फिल्म 'गुड न्यूज' की शूटिंग के दौरान एक सीन में आदिल एक एक्टर को जोर से थप्पड़ मारते हैं. उनका थप्पड़ इतना तेज होता है कि उसकी आवाज से वहां मौजूद अक्षय भी हंस पड़ते हैं.

अक्षय को हंसता देख आदिल भी अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं. इसके बाद, वहां मौजूद पूरा प्रोडक्शन क्रू हंस-हंसकर लोटपोट हो जाता है. आदिल भी अपनी गलती सुधारने के लिए एक्टर के पास उनसे माफी मांगने पहुंच जाते हैं.

मगर इस बीच करीना का भी रिएक्शन काफी अलग होता है. वो सीन कट होते ही अपने पास रखे फोन को निकाल लेती हैं. वहीं अक्षय डायरेक्टर राज मेहता के साथ कमरे से बाहर हंसते हुए निकल जाते हैं.

हालांकि वो एक्टर जिसे थप्पड़ पड़ा वो और कोई और नहीं, बल्कि फिल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं जो सीन में एक छोटे से रोल के लिए आते हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है जिसमें सभी मस्ती में नजर आ रहे हैं. 

अक्षय की फिल्म 'गुड न्यूज' से जुड़े कई सारे बिहाइंड द सीन्स भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. उन वीडियोज में एक्टर शूटिंग के बीच में अपने को-स्टार्स और प्रोडक्शन क्रू पर प्रैंक करते भी नजर आते हैं जिसे फैंस ने खूब पसंद किया है.

बात करें अक्षय की फिल्म 'गुड न्यूज' की, तो फिल्म में उनके साथ करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी शामिल थे. उनकी फिल्म साल 2019 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी जिसे राज मेहता ने डायरेक्ट किया था.