जब अजय ने बिना बताए शूट किया Liplock, फिर मांगी माफी, काजोल को हुई जलन?

18 जुलाई 2023

Photos: Instagram

वेब सीरीज द ट्रायल से काजोल का लिपलॉक फैंस के बीच हॉट टॉपिक बना हुआ है. एक्ट्रेस ने 29 साल पुरानी नो किसिंग पॉलिसी तोड़ी.

काजोल का लिपलॉक वायरल

साल 2016 में काजोल के पति अजय ने भी नो किसिंग पॉलिसी फिल्म शिवाय के लिए तोड़ी थी. मूवी में उन्होंने इंटीमेट सीन्स दिए थे.

काजोल की तरह अजय के किसिंग वीडियो ने भी सनसनी मचाई थी. द ट्रायल में काजोल के किसिंग सीन से अजय वाकिफ थे. लेकिन एक्टर ने अपने इंटीमेट सीन्स को पत्नी से छुपाया था.

द कपिल शर्मा शो में अजय-काजोल फिल्म शिवाय के प्रमोशन के लिए  गए थे. एक्ट्रेस फिल्म की को-प्रोड्यूसर थीं. पर उन्हें अजय के किसिंग सीन के बारे में नहीं बताया गया था.

काजोल ने कहा था- अजय ने मुझे इन सीन्स के बारे में कुछ नहीं बताया था. मुझसे परमिशन लेने से पहले उन्होंने मुझसे माफी मांग ली थी.

अजय ने माफी मांगते हुए कहा था- मैंने ये किया है. अब मैं इसके लिए सॉरी बोल रहा हूं. काजोल से कपिल ने पूछा था क्या वो जेलस फील कर रही थीं?

जवाब में एक्ट्रेस ने कहा था- मैं तो इसके बारे में जानती भी नहीं थी. लेकिन जब मैंने देखा...(गुस्सा दिखाते हुए). मैंने भी फिर मूवी दिलवाले में ये किया.

काजोल और अजय का ये फन बैंटर लोगों को काफी पसंद आता है.  दोनों की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री हिट है.

काजोल की हालिया रिलीज सीरीज द ट्रायल में उनका काम पंसद किया गया है. एक्ट्रेस ने जिशु सेनगुप्ता और अली खान संग लिपलॉक किया है.