जब अचानक रोका करने घर पहुंचा बच्चन परिवार, हैरान थीं ऐश्वर्या, घरवाले हुए इमोशनल

18 JAN 2024

Credit: Instagram

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट एडोरेबल कपल हैं. शादी के सालों बाद भी उनका प्यार मजबूती से बना हुआ है.

कैसे हुआ था ऐश्वर्या का रोका?

एक वीडियो वायरल है जिसमें उन्होंने अपनी सरप्राइज रोका सेरेमनी के बारे में बताया था. साउथ इंडियन होने की वजह से ऐश्वर्या को इसके बारे में नहीं मालूम था.

ऐश्वर्या कहती हैं- रोका जैसा कुछ होता है. हम साउथ इंडियन हैं इसलिए इसके बारे में नहीं पता था. अचानक से अभिषेक के घर से मेरे घर फोन आया कि हम आ रहे हैं.

मेरे पापा शहर से बाहर थे. पापा को घर आने में 1 दिन लगता. दूसरी तरफ, पा (अमिताभ बच्चन) और हर कोई बस आने के मूड में था.

अभिषेक ने कहा कि वो किसी को रोक नहीं पाएगे. हम सब रास्ते में हैं. शाम तक तुम्हारे घर पहुंच जाएंगे.

ऐश्वर्या ने कहा- तो मेरा रोका हुआ. इस दौरान मेरे पापा फोन लाइन पर थे. मां साथ में थीं और हम सब थे.

वो सभी मेरे घर आए और इमोशनल थे. मुझे लगा हे भगवान, ये हो रहा है. फिर उन्होंने कहा, चलो घर चलते हैं. मैंने पूछा- अभी क्या हुआ था? क्या ये सगाई थी?

वे लोग बस ये चाहते थे कि मैं उनके साथ घर चलूं. फिर देखा तो मैं अपने शो के सेट पर बैठी हुई थी.

अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी 20 अप्रैल 2007 में हुई थी. कपल की एक प्यारी सी बेटी है, जिसका नाम आराध्या है.