जब ऐश्वर्या दे रही थीं इंटरव्यू, आ गया कॉकरोच, एक्ट्रेस का रिएक्शन देख होस्ट भी हैरान

5 FEB 2024

Credit: Instagram

एक वक्त था जब सेलेब्रिटी टॉक शो Rendezvous with Simi Garewal का बज रहता था. सालों बाद भी फैंस के बीच इस शो के क्लिप वायरल रहते हैं.

किस मेहमान से मिलीं ऐश्वर्या

खुद सिमी BTS वीडियो शेयर कर फैंस को मेमोरी लेन में वापस ले जाती हैं. सिमी ने हाल ही में ऐश्वर्या राय का वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में सिमी एक्ट्रेस से पूछती हैं- क्या ये सुंदरता इतनी ओवरपावरिंग है कि अंदर की महिला को ग्रहण लग जाता है?

जवाब में ऐश्वर्या बोलीं- मुझे लगता है कि जो लोग मुझे नहीं जानते, जब वे पहली बार मुझसे मिलेंगे, तो मुझे लगता है वो...

ऐश्वर्या के जवाब के दौरान सिमी बार बार उन्हें सेट पर कॉकरोच के होने का इशारा करती हैं. वो एक्ट्रेस की तरफ बढ़ रहा था.

कॉकरोच को देखकर ऐश्वर्या के एक्सप्रेशंस बदल जाते हैं. वो धीमी आवाज में कहती हैं- हैलो, हम कुछ मदद कर सकते हैं?

सिमी फिर क्रू मेंबर्स को देखकर कहती हैं- कॉकरोच हटाओ प्लीज, बिल्कुल ऐश्वर्या जी के पास जा रहा है. सिमी काफी परेशान दिखती हैं.

तभी एक शख्स कॉकरोच हटाने आता है. ऐश्वर्या उससे पूछती हैं- इसे किसने प्लान किया था? सिमी कहती हैं- मैंने इससे पहले यहां कभी कॉकरोच नहीं देखा.

कॉकरोच को देखने के बाद ऐश्वर्या जिस तरह से शांत और कंपोज होकर बैठी रहीं, उसकी लोगों ने तारीफ की है. वहीं सिमी टेंशन में नजर आईं.