जब हीरो को ऐश्वर्या ने किया KISS, फैंस ने किया बवाल, भेजे थे लीगल नोटिस, फिर...

23 अप्रैल 2025

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की टॉप अदाकारा रही हैं. 'देवदास' से लेकर 'हम दिल दे चुके सनम' तक में उन्होंने अपनी परफॉरमेंस से दर्शकों का दिल जीता था.

ऐश्वर्या को मिले थे लीगल नोटिस

ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 2006 में आई फिल्म 'धूम 2' में अपने नए अंदाज और ऋतिक रोशन संग केमिस्ट्री से सिनेमाघरों में तो आग लगाई ही. साथ ही अपने Kissing सीन को लेकर विवादों में भी जगह बनाई थी. 

'धूम 2' से पहले ऐश्वर्या को कभी ऐसे रूप में नहीं देखा गया था और न ही उन्होंने पर्दे पर पहले कभी इंटीमेट सीन्स दिए थे. साल 2012 के इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि इससे उनके फैंस नाराज थे.

डेली मेल संग बातचीत में ऐश्वर्या ने कहा था कि वो सालों से असहजता के चलते फिल्मों में इंटीमेट सीन्स को ठुकरा रही थीं. उन्होंने सोचा था कि अगर वो कभी ऐसा कोई सीन करेंगी तो वो भारतीय सिनेमा में ही होगा.

अब भले ही ऐश्वर्या ने खुद को किसिंग सीन के लिए तैयार कर लिया हो, लेकिन उनके फैंस इसके लिए तैयार नहीं थे. एक्ट्रेस ने बताया था कि 'धूम 2' के किसिंग सीन के लिए उन्हें फैंस से लीगल नोटिस मिले थे.

एक्ट्रेस इस बात से बेहद हैरान थीं कि महज कुछ सेकेंड के सीन के लिए उन्हें कानूनी पचड़े में घसीटा जा रहा है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि भारत में पब्लिक में प्यार जताना अभी भी अच्छी निगाह से नहीं देखा जाता है.

ऐश्वर्या ने ये भी कहा था कि भारतीय सिनेमा में कम ही एक्टर्स हैं, जो स्क्रीन पर किसिंग सीन करते हुए सहज होते हैं. वहीं यहां की फिल्मों के गानों में वैसे ही इमोशन दिखते हैं, जैसे विदेशों के किसिंग सीन.