22 मई 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर कान्स फिल्म फेस्टिवल में स्पॉटलाइट चुरा ली है. फैंस को ट्रीट देते हुए एक्ट्रेस रेड कारपेट पर ट्रेडिशनल इंडियन अवतार में उतरीं.
माथे पर लाल सिंदूर लगाए, हैवी ज्वेलरी और डिजाइनर आइवरी साड़ी पहने ऐश्वर्या किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. उनका ये नया लुक वायरल हो चुका है.
इस नए लुक के वायरल होने के बाद से ऐश्वर्या की कुछ पुरानी वीडियो भी वायरल हो रही हैं. इनमें से एक अमेरिकन होस्ट डेविड लेटरमैन के शो की है.
इस शो में ऐश्वर्या राय से बात करते हुए डेविड ने भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ाने की कोशिश की थी, तब ऐश्वर्या ने उन्हें ऐसा जवाब दिया था कि होस्ट की बोलती बंद हो गई थी.
डेविड लेटरमैन ने पूछा था कि क्या भारत में बच्चों का बड़े होने के बाद अपने पेरेंट्स के साथ रहना आम बात है. जवाब में ऐश्वर्या ने कहा था, 'पेरेंट्स के साथ रहना ठीक है, क्योंकि भारत में अपने पेरेंट्स के साथ डिनर करने के लिए अपॉइंटमेंट लेना आम बात नहीं है.'
ये साल 2005 की बात है. उन दिनों ऐश्वर्या अपनी हॉलीवुड फिल्म ब्राइड एंड प्रेजुडिस: द बॉलीवुड म्यूजिकल' का प्रमोशन कर रही थीं. ऐश्वर्या की बात सुन ऑडियंस ने जोर से चियर किया था.
ऐश्वर्या राय बच्चन का कान्स 2025 का फैंस का दिल चुरा ले गया है. यूजर्स का कहना है कि ऐश्वर्या ही कान्स की OG क्वीन हैं.