13 अगस्त 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक वक्त था जब ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेरॉय का नाम साथ में जोड़ा जाता था. दोनों ने मिलकर 'क्यों हो गया न', 'कुछ न कहो' और 'दिल का रिश्ता' जैसी फिल्मों में काम किया था.
'क्यों हो गया न' फिल्म के दौरान ऐश्वर्या और विवेक पहली बार मिले थे. दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी थे, जो बाद में एक्ट्रेस के ससुर बने.
एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने बिग बी और विवेक संग काम करने को लेकर बात की थी. विवेक को लेकर उन्होंने कहा था, 'ये पहली बार था जब हम साथ काम कर रहे थे.'
'विवेक के साथ अच्छी बात ये है कि वो भले ही मेरे सामने न्यूकमर हो, लेकिन उनकी अप्रोच ऐसी नहीं थी. वो फिल्म से काफी जुड़े हुए थे. साथ ही साथ वो बिगड़ैल भी हैं.'
'और उनका किरदार भी ऐसा ही है. वो सेट पर खूब मस्ती करते थे. इसमें अमित जी की बात करूं तो हम सब उनकी इज्जत करते हैं. वो आइकॉन हैं, लेकिन वो भी मस्तीखोर हैं.'
ऐश्वर्या ने अमिताभ बच्चन के साथ 'मोहब्बतें' और 'खाकी' जैसी फिल्मों में काम किया है. 'खाकी' की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस का एक्सीडेंट हुआ था. तब बिग बी ने ऐश्वर्या की मदद की थी.
'क्यों हो गया न' फिल्म के प्रमोशन के दौरान ऐश्वर्या ने उस वक्त का किस्सा सुनाते हुए बताया था कि कैसे अमिताभ पूरा वक्त उनके साथ थे और उनके प्लेन से लेकर गए थे.
ऐश्वर्या और विवेक का रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चला था. इसके बाद एक्ट्रेस अभिषेक बच्चन को डेट करने लगी थीं. 2007 में उन्होंने शादी की. अब वो बेटी आराध्या की साथ परवरिश कर रहे हैं.