एक जमाना था जब ऐश्वर्य राय और सलमान खान के प्यार के चर्चे बॉलीवुड के गलियारों में हुआ करते थे. फिर अचानक दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिये.
सलमान खान के साथ रिश्ता खत्म होने के बाद ऐश्वर्या ने उनके साथ काम करना बंद कर दिया था. साथ ही एक्टर और अपने ब्रेकअप के बारे में भी उन्होंने कभी कोई बात नहीं की.
एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने अपने शो पर ऐश्वर्या राय से सलमान खान के बारे में सवाल किया था. उन्होंने पूछा था कि ऐश्वर्या उनसे अपने ब्रेकअप के बारे में बात क्यों नहीं करती हैं?
इसपर ऐश्वर्या ने काफी शांति से जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि सलमान का चैप्टर उनकी जिंदगी में खत्म हो चुका है. अब वो पलटकर इसे नहीं देखना चाहती हैं. खासकर पब्लिक प्लेटफॉर्म पर. जो चीज अतीत में है, उसे वहीं छोड़ दिया जाना चाहिए.
ऐश्वर्या के मुताबिक, वो अपनी जिंदगी की कुछ चीजों के बारे में पब्लिक में बात इसलिए नहीं करती हैं, क्योंकि वो अकेले अपने बारे में नहीं सोचती हैं. उनके साथ उनका परिवार, उनके करीबी लोग आते हैं.
एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि वो अपनी जिंदगी के पहलूओं को नकारती नहीं हैं. वो पब्लिक फिगर होने के साथ-साथ एक नॉर्मल इंसान भी हैं. और जिस इंसान के बारे में वो बात करेंगी, उसका भी परिवार है. तो क्यों उसे लेकर बात करना.
सिमी ग्रेवाल ने अपने शो में ऐश्वर्या से बात निकलवाने की पूरी कोशिश की थी. लेकिन एक्ट्रेस ने शांति रखते हुए अपना फैसला नहीं बदला. उन्होंने अंत में कहा कि जो बीत गया, उसे अतीत में ही रहने देना चाहिए.
ऐश्वर्या राय अपनी जिंदगी में काफी आगे निकल चुकी हैं. उन्होंने अभिषेक बच्चन से शादी की थी. दोनों की एक बेटी भी है. ऐश्वर्या अपनी जिंदगी में खुश हैं.