कपिल शर्मा ने उड़ाया ऐश्वर्या राय का मजाक? जब कॉमेडियन पर चिल्लाईं एक्ट्रेस, फिर हुआ ये

29 Jan 2024

Credit: Aishwarya\Kapil

ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस में शुमार हैं. एक्ट्रेस की खूबसूरती और ग्रेस पर फैंस फिदा रहते हैं.

वायरल हो रहा ऐश्वर्या का ये वीडियो

एक्ट्रेस हमेशा ही बॉडी पॉजिटिविटी को प्रमोट करके फैंस को इंस्पायर करती हैं. ऐश्वर्या से जो भी मिलता है, वो उनकी खूबसूरती का दीवाना हो जाता है.

कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. ऐश्वर्या जब 'द कपिल शर्मा' शो में गेस्ट बनकर गई थीं, तब एक्ट्रेस को देखकर कपिल उनकी खूबसूरती के कायल हो गए थे. 

सोशल मीडिया पर शो का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऐश्वर्या को देखकर कपिल कहते दिखे- मैं बल्क में इतनी ब्यूटी इतने करीब से देख रहा हूं. 

लेकिन कपिल की ये स्टेटमेंट ऐश्वर्या को पसंद नहीं आती, वो कपिल पर गुस्सा हो जाती हैं, क्योंकि ऐश्वर्या को लगता है कि कपिल Bulk शब्द का यूज करके उन्हें फैट शेम कर रहे हैं. 

ऐश्वर्या फिर कपिल से पूछती हैं कि उन्होंने उनके लिए बल्क शब्द को यूज क्यों किया है? ऐश्वर्या कहती हैं- ये बल्क में बोलना जरूरी था? क्या मतलब बल्क में?

कपिल फिर अपनी सफाई में कहते हैं कि 'बल्क' में उनका मतलब ये है कि उन्होंने कभी इतनी खूबसूरती नहीं देखी है. कपिल की बात पर ऐश्वर्या कहती हैं- हां, फिर ठीक है. 

हालांकि, कपिल और ऐश्वर्या के बीच ये बातचीत सिर्फ मस्ती मजाक में हुई. स्टार्स का ये पुराना वायरल वीडियो फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है.