जब स्क्र‍िप्ट को भूलकर एक्टर्स ने किया Kiss, देखते रह गए डायरेक्टर

26 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

मूवी चाहे बॉलीवुड हो या हॉलीवुड आज कल फिल्मों में किसिंग सीन होना नार्मल बात है, पर क्या आप जानते हैं कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जिनमें एक्टर्स ने अनस्क्रिप्टेड किसिंग सीन दिए हैं.

फिल्मों के अनस्क्रिप्टेड Kiss

एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने उनकी फिल्म 'राम-लीला' के सॉन्ग अंग लगा दे में जो किसिंग सीन दिया था, वो अनस्क्रिप्टेड था. 

बार्बी फेम एक्ट्रेस मार्गो रॉबी ने उनकी एक फिल्म में ब्रैड पिट को Kiss किया था . ये सीन काफी वायरल भी हुआ था. मार्गो ने बताया था कि शायद उन्हें ब्रैड को दोबारा Kiss करने का मौका ना मिले, इसलिए उन्होंने किसिंग सीन दिया. 

एक्टर वरुण धवन ने एक फोटोशूट के दौरान कियारा आडवाणी को Kiss किया था, जबकि फोटोग्राफर ने उन्हें किसिंग सीन देने को नहीं कहा था. 

हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज और एमिली ब्लंट ने अपनी फिल्म 'Edge of Tomorrow' में जो किसिंग सीन दिया था, वो मूवी की स्क्रिप्ट में नहीं था. 

वरुण धवन ने परिणीती चोपड़ा को उनकी फिल्म 'ढिशूम' के गाने 'जानेमन आह' में Kiss किया था, जबकि फिल्म की स्क्रिप्ट में ऐसा कोई सीन नहीं था.

अमेरिकन हस्टल की डायरेक्टर डेविड रसेल ने बताया था कि एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस और एमी एडम्स ने मूवी में जो किसिंग सीन दिया था, वो अनस्क्रिप्टेड था. 

हॉलीवुड एक्टर क्रिस और ब्राइस ने जब उनकी मूवी में किसिंग सीन दिया, तो खुद फिल्म के डायरेक्टर भी चौंक गए थे क्योंकि स्क्रिप्ट में ये सीन नहीं था.

पॉपुलर एक्टर टॉम क्रूज ने अपनी फिल्म की को-एक्ट्रेस केली को सिर्फ इसलिए Kiss किया था क्योंकि वो अपनी लाइन्स भूल गए थे.