18 नवंबर 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
साल 2014 में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने आयुष शर्मा से शादी की थी. हाल ही में दोनों की शादी को 10 साल पूरे हो गए हैं. दोनों हैप्पिली मैरिड हैं और दो बच्चों के माता पिता भी हैं.
आयुष अब बॉलीवुड की फिल्मों में एक्टिंग करते हैं लेकिन जब उन्होंने अर्पिता से शादी करने का सपना देखा था, तब वो कुछ नहीं किया करते थे. इस बात का खुलासा खुद उन्होंने एक पॉडकास्ट में किया था.
आयुष भारती सिंह के पॉडकास्ट में आए थे जहां उन्होंने सलमान खान से अपनी पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए बताया था कि कैसे उन्होंने शादी के लिए सलमान से उनकी बहन का हाथ मांगा था.
आयुष ने बताया, 'मैं एक रात डेढ़ बजे गैलेक्सी अपार्टमेंट में अर्पिता के साथ बिरयानी खा रहा था. सामने टीवी चालू था जिसमें एक शो चल रहा था. तभी अचानक सलमान खान टीवी के सामने आकर खड़े हो गए.'
'हम दोनों के बीच हाय हैलो हुई और मैं वहां से निकल गया. अगले दिन सलमान भाई ने मुझे घर पर मिलने बुलाया. वो मुझसे पूछते कि तुम क्या करते हो, कहां से हो, अभी तक क्या किया है?'
'उन्होंने फिर पूछा कि तुम्हारा अर्पिता के साथ फ्यूचर प्लान क्या है? मैंने उनसे कहा कि शादी है. मुझे वैसे 30 साल की उम्र में शादी करनी थी लेकिन मैं तबतक अर्पिता को खोना नहीं चाहता था.'
आयुष ने आगे कहा, 'फिर उन्होंने पूछा कि कितना कमाते हो? मैंने सीधा कहा कुछ नहीं. पापा पैसे भेज देते हैं. घर पर पैसे हैं लेकिन मेरे पास नहीं है. मैं पापा के पैसों पर जी रहा हूं.'
'मेरी इन बातों को सुनकर भाई ने अर्पिता से कहा कि कहां से ढूंढकर लाई हो इस आदमी को, बहुत सच बोलता है. मुझे ये लड़का पसंद आया. ये शादी पक्की.'
आयुष ने आगे ये भी बताया कि उन्होंने अगले दिन पिता सलीम खान से भी मुलाकात की, जिसके बाद उन्हें भी आयुष पसंद आ गए थे. लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी अपने माता पिता को नहीं दी थी.
उन्होंने अपने परिवार को मुंबई बुलाया और अपनी शादी के बारे में बताया जिसे सुनकर वो नाराज जरूर हो गए थे लेकिन बाद में खान परिवार से मिलने के बाद वो राजी हो गए थे.