जब आमिर खान को आया डॉन की पार्टी का न्योता, किया इनकार, खतरे में डाली जान

6 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

90s में एक दौर था जब बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का कब्जा था. कई बड़े स्टार्स को वो अपने कंट्रोल में रखते थे.

अंडरवर्ल्ड की पार्टी में नहीं गए आमिर

अब आमिर को लेकर प्रोड्यूसर महावीर जैन ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कैसे एक्टर ने अंडरवर्ल्ड डॉन की पार्टी अटेंड न कर अपनी जान खतरे में डाली थी.

एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर ने एक्टर की तारीफ करते हुए कहा- 90 के दौर में फिल्म इंडस्ट्री पर अंडरवर्ल्ड का रूल था.

सभी फिल्मी सितारों को उनके इंविटेशन स्वीकारने पड़ते थे. उनकी पार्टीज के लिए मिडिल ईस्ट जाना पड़ता था. लेकिन...

प्रोड्यूसर ने बताया कि आमिर ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने अपनी जान खतरे में डाली. वो अपने उसूलों पर कायम रहे और कभी इसके लिए तैयार नहीं हुए.

वे कहते हैं- आमिर ने रिस्क लिया और उसपर काबू पा लिया. वो उसूलों के पक्के इंसान हैं, उनकी यही बात लोगों को एडमायर करती है.

प्रोड्यूसर ने कहा- आमिर बेहतरीन इंसानों में से एक हैं, लेकिन उन्हें बहुत गलत समझा गया है. वे देश में सबसे गलत समझे जाने वाले सेलेब्रिटीज में से एक हैं.

कभी-कभी सोशल मीडिया की विचारधारा और हकीकत में काफी फर्क होता है. जो भी आमिर को पर्सनली जानता होगा यही कहेगा.

आमिर खान देश के टॉप एक्टर्स में शुमार हैं. पिछली रिलीज लाल सिंह चड्ढा के पिटने के बाद वे एक्टिंग से ब्रेक पर हैं.