29 june 2025
Credit: @aamirkhanproductions, ImdB
सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' से चर्चा में बने हुए हैं. उनकी फिल्म को ऑडियंस की तरफ से खूब प्यार और सराहना मिल रही हैं.
एक लंबे वक्त के बाद आमिर की फिल्म को ऑडियंस पसंद कर रही है. सुपरस्टार पिछले 30 सालों से सभी को एंटरटेन करते आए हैं. उन्होंने इस दौरान कई कॉमेडी फिल्में भी की हैं जिसमें से उनकी फिल्म 'इश्क' के भी खूब चर्चे रहे हैं.
हाल ही में आमिर ने लल्लनटॉप संग बातचीत में 'इश्क' फिल्म से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाया है. उन्होंने फिल्म में बंदर के साथ शूटिंग का एक्सपीरियंस शेयर किया. आमिर ने बताया कि वो बंदर को परेशान किया करते थे.
आमिर ने फिल्म के सीन का जिक्र करते हुए कहा, 'मेरी एक आदत रही कि मैं कुछ ना कुछ छेड़खानी करते रहता हूं. इश्क फिल्म के दौरान मैं बंदर के साथ मस्ती कर रहा था. मैं उसके कान पर स्प्रे से पानी मार रहा था.'
'ये दो-तीन बार हुआ. अजय देवगन मुझे लगातार कह रहे थे कि आप मस्ती मत करो. सीन में बंदर गाड़ी चला रहा होता है. मगर असलीयत में हमारी गाड़ी को खींचा जा रहा था. बंदर ने नोटिस किया कि मैं उसे तंग कर रहा हूं.'
आमिर ने आगे बताया, 'जब सीन शुरू हुआ, तो बंदर मुझपर झपट गया. शायद वो सीन के दौरान हमारे चिल्लाने से परेशान हो गया था. हम दोनों की थोड़ी लड़ाई हुई. उस वक्त मुझे लगा था कि मैं नहीं बच पाऊंगा.'
'लेकिन तभी अजय ने मुझे गाड़ी से बाहर खींच लिया और मैं बच गया. मुझे अजय ने डांट भी लगाई कि मैंने मना किया था कि बंदर से मस्ती मत करना.' बता दें, 'इश्क' फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी जिसमें काजोल और जूही चावला भी शामिल थीं.