12 May 2025
Credit: Instagram
एक्टर सुनील शेट्टी आज के समय में बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और पर्सनैलिटी अपने टाइम में लाजवाब थी.
मगर बड़े पर्दे पर उनका ये सफर उतना आसान नहीं था. उनका फिल्मी दुनिया में स्ट्रगल काफी बाकी एक्टर्स के मुकाबले काफी मुश्किल था. सुनील शेट्टी की पहली कुछ फिल्में शुरू होने से पहले ही बंद हो गई थीं.
हाल ही में रेडियो नशा संग एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने बताया कि 'बलवान' में डेब्यू से पहले वो दो और फिल्में साइन कर चुके थे. मगर वो दोनों ही फिल्में किसी ना किसी कारण से बंद पड़ गई.
हालांकि उन्होंने फिल्म 'बलवान' से एक एक्शन पैक डेब्यू किया था. उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. लेकिन सुनील शेट्टी की एक्टिंग से फिल्म क्रिटिक्स खुश नहीं थे जिसका खुलासा खुद एक्टर ने किया.
सुनील शेट्टी ने कहा, 'जब बलवान फिल्म रिलीज हुई, वो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर थी. लेकिन एक बहुत बड़े क्रिटिक ने लिखा था कि ये बहुत खराब एक्टर है, इसे एक्टिंग नहीं आती, बोलना नहीं आता.'
'इसकी बॉडी काफी स्टिफ है. इसको अपनी दुकान में इडली-वड़ा बेचना चाहिए. उन्हें ऐसा लगा कि वो मेरा मजाक उड़ा रहे हैं. लेकिन वो इडली-वड़ा का बिजनेस मेरे परिवार की बैकबोन थी.'
सुनील शेट्टी ने आगे कहा, 'मैं और मेरी बहन पढ़ पाए, शायद उन लोगों से कई गुना बेहतर जिनकी परवरिश वैसी नहीं हो पाई. मैं टेबल साफ करता था, काउंटर पर सर्व करता था और किचन में खड़ा रहता था. तो क्या हुआ? मैं तब सिर्फ सुनील शेट्टी था, आज मैं अलग सुनील शेट्टी हूं.'
बात करें सुनील शेट्टी के प्रोजेक्ट्स की, तो वो 'केसरी वीर' फिल्म के साथ-साथ. 'वेल्कम टू द जंगल' और 'हेरा फेरी 3' में भी नजर आएंगे. इससे पहले वो 'नादानियां' में भी नजर आ चुके हैं.