करण ने 9 साल छोटी तेजस्वी संग की गुपचुप शादी? फोटो के कैप्शन ने दिया हिंट

21 August 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की धमाकेदार केमिस्ट्री के तो आप दीवाने होंगे. फैंस को उनकी ग्रैंड वेडिंग का इंतजार है.

करण-तेजस्वी ने की शादी?

कपल को लेकर एक सरप्राइजिंग न्यूज सामने आई है. एक पोस्ट देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे क्या करण-तेजस्वी ने सीक्रेट वेडिंग कर ली है?

हाल ही में करण-तेजस्वी मुंबई में Israeli Consul General कोब्बी शोशानी (Kobbi Shoshani) से मिले. कोब्बी ने इंस्टा पर मुलाकात की फोटो शेयर की है.

तस्वीर में करण-तेजस्वी उनके साथ नजर आते हैं. फोटो तक तो ठीक था. लेकिन कोब्बी के कैप्शन ने लोगों का ध्यान खींचा है. जानें उन्होंने ऐसा क्या लिखा है.

कोब्बी ने लिखा- करण कुंद्रा प्यारे एक्टर हैं और एक जेंटलमैन भी. उनकी पत्नी (spouse) तेजस्वी प्रकाश से मिलकर काफी खुशी हुई.

 कोब्बी की पोस्ट पर करण कुंद्रा ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने जवाब देते हुए लिखा- थैंक्यू हमें अपने घर पर इंवाइट करने के लिए. हमें परिवार जैसा महसूस हुआ. 

कोब्बी का कैप्शन पढ़ने के बाद लोग कयास लगा रहे क्या करण-तेजस्वी पहले से शादीशुदा हैं. तेजस्वी को करण की जीवनसाथी बताने पर लोग शॉक्ड दिखे.

खैर, करण-तेजस्वी की शादी का सच क्या है, ये तो कपल ही बता सकता है. फैंस उनकी लेटेस्ट फोटो पर प्यार लुटा रहे हैं.

करण-तेजस्वी के बीच 9 साल का फासला है. दोनों की रोमांटिक फोटोज इंस्टा पर वायरल रहती हैं. बिग बॉस में उनकी जोड़ी बनी थी.

शो खत्म होने के बाद भी करण-तेजस्वी का साथ बना हुआ है. दोनों जब भी साथ आते हैं फैंस के बीच उन्हें कैप्चर करने की होड़ मच जाती है.