फोटो: इंस्टाग्राम
इस हफ्ते सनी ने गदर मचाया. रानी मुखर्जी के मिसकैरिज का दर्द छलका. वहीं टीवी की दुनिया में बिग बॉस ओटीटी का बोलबाला रहा. जानते हैं और क्या खास रहा.
टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज
सनी देओल की गदर 2, अक्षय कुमार की ओएमजी 2 और रजनीकांत की जेलर रिलीज हुई. तीनों मूवीज को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है.
रानी मुखर्जी ने खुलासा किया 2020 में उनका मिसकैरिज हुआ था. उस वक्त वो 5 महीने की प्रेग्नेंट थीं. उनका दूसरी बार मां बनने का सपना टूटा.
फिल्म कभी खुशी कभी गम की यंग 'पू' यानी मालविका राज की सगाई हो गई है. उनके बॉयफ्रेंड ने तुर्की में उन्हें प्रपोज किया. जल्द मालविका दुल्हन बनेंगी.
शहनाज गिल की अपकमिंग फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग के पोस्टर रिलीज हुए हैं. 6 अक्टूबर को फिल्म रिलीज होगी. इसमें भूमि पेडनेकर, कुशा कपिला, डॉली सिंह, शिबानी बेदी लीड रोल में हैं.
बिग बॉस ओटीटी को इसके टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं. बेबिका, पूजा भट्ट, अभिषेक, एल्विश, मनीषा में से कोई 1 ट्रॉफी जीतेगा. 14 अगस्त को शो का फिनाले है.
सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र के लिपलॉक सीन पर कमेंट किया. उन्होंने कहा- मेरे पिता कुछ भी कर सकते हैं. वो अकेले ऐसे एक्टर हैं जो इसे कैरी कर सकते हैं.
बिपाशा बसु ने बेटी देवी को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि देवी जन्म के समय वेंट्रकुलर सेप्टल डिफेक्ट से पीड़ित थीं. उनकी बेटी के दिल में 2 छेद थे.
सीमा हैदर-सचिन की लव स्टोरी पर्दे पर दिखेगी. फिल्म का नाम है 'कराची टू नोएडा'. फिल्म को जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित जानी बनाने जा रहे हैं.