फिल्म गदर 2, 500 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर चुकी है. मूवी की ग्रैंड सक्सेस से खुश सनी ने बीते शनिवार को सेलेब्स के लिए पार्टी रखी थी.
सनी की ग्रैंड पार्टी
सनी की पार्टी में तीनों खान्स ने अपनी हाजिरी लगाई. शाहरुख-सलमान-आमिर को एक छत के नीचे देखना फैंस के लिए एक्साइटिंग था.
इंडस्ट्री के बड़े सितारों से सजी इस शाम में क्या-क्या हुआ, इस सवाल का जवाब मिल गया है. बॉलीवुड लाइफ ने अपनी रिपोर्ट में इंसाइडर के हवाले से सारी जानकारी दी है.
सूत्र के मुताबिक, पार्टी में हर कोई शाहरुख खान के पीछे क्रेजी दिखा. उन्होंने सारी लाइमलाइट लूटी. जहां किंग खान खड़े होते वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती.
एक्टर ने अपने मजेदार सेंस ऑफ ह्यूमर, जोक्स से सभी को खूब एंटरटेन किया. हर कोई किंग खान की बातें सुनकर गदगद हो रहा था.
सनी-शाहरुख का बॉन्ड हर किसी को हैरान कर रहा था. दोनों ऐसे मिले जैसे बिछड़े दोस्त सालों बाद मिले हों. दोनों का बॉन्ड प्योर था. वो जरा भी फेक नहीं था.
इंसाइडर के मुताबिक, सलमान को देख ऐसा लगा जैसे वो पार्टी के होस्ट हैं और ये उनकी पार्टी है. वो लोगों से मिल रहे थे, चाहे वो यंगस्टर्स हो या दिग्गज एक्टर्स.
आमिर आमतौर पर पार्टीज को अवॉइड करते हैं. लेकिन सनी की पार्टी में उन्होंने अच्छा टाइम बिताया. उनकी शाहरुख खान संग चिटचैट हुई.
देओल्स की थर्ड जनरेशन (करण, राजवीर, आर्यमन) पार्टी में छाई. सनी गेस्ट को अटेंड करने में बिजी थे. ऐसे में ये तीनों गेस्ट्स का ख्याल रख रहे थे.
मेहमानों को किसी चीज की कमी ना हो, इसका ध्यान करण-राजवीर-आर्यमन रख रहे थे. कुल मिलाकर ये सक्सेस पार्टी सबने एंजॉय की.