सारा अली खान फिल्मों के अलावा अपने अफेयर्स की वजह से भी लाइमलाइट में रहती हैं. अब तक उनका नाम कई एक्टर्स संग जोड़ा गया है.
एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने अपने ब्रेकअप पर बात की. एक्ट्रेस ने बताया उनका रिश्ता टूटने के बाद मां अमृता सिंह ने कैसे रिएक्ट किया था.
ई-टाइम्स से बातचीत में सारा ने बताया कि उनके ब्रेकअप के बाद मां ने उनसे कहा था- It's okay. ये दो शब्द बोलकर अमृता ने बेटी को कंसोल किया.
हालांकि यहां सारा अपने कौन से ब्रेकअप की बात कर रही थीं, इसका उन्होंने जिक्र नहीं किया.
एक्ट्रेस का नाम वीर पहारिया, कार्तिक आर्यन, सुशांत सिंह राजपूत, विजय देवरकोंडा, शुभमन गिल संग जोड़ा गया है.
सारा ने इशारों में सिर्फ कार्तिक आर्यन संग अपने रिलेशन को कंफर्म किया है. इन दिनों सारा का नाम क्रिकेटर शुभमन संग लिंक किया जा रहा है.
वर्कफ्रंट पर, सारा अली खान आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म गैसलाइट के प्रमोशन में बिजी हैं.
फिल्म में सारा के साथ विक्रांत मैसी, चित्रांगदा सिंह लीड रोल में हैं. इसे पवन कृपलानी ने डायरेक्ट किया है.
मूवी का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया है. उम्मीद है फिल्म में सारा अपने बेहतरीन काम से दर्शकों को इंप्रेस करेंगी.