रेखा को नहीं मिल रहीं बॉलीवुड में फिल्में? 9 सालों से स्क्रीन से गायब, बताया सच

4  july 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

लेजेंडरी एक्ट्रेस रेखा को फैंस स्क्रीन पर मिस करते हैं. 2014 में वो स्क्रीन पर फुल फ्लेज्ड रोल में दिखी थीं.

फिल्मों से क्यों दूर हैं रेखा?

पिछले 9 सालों से रेखा ने कोई फिल्म साइन नहीं की है. एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इसकी वजह बताई है.

उन्होंने कहा- चाहे मैं फिल्म बनाऊं या ना बनाऊं, ये कभी मुझे नहीं छोड़ती. जिससे मैं प्यार करती हूं उसे फिर से जीने के लिए मेरे पास यादें हैं.

जब सही समय आएगा, तब सही प्रोजेक्ट मुझे ढूंढ लेगा. मेरा व्यक्तित्व मेरा अपना है, लेकिन मेरा सिनेमाई व्यक्तित्व देखने वालों की नजर में है.

इसलिए मुझे कहां रहना है और कहां नहीं, ये मैंने खुद के लिए चुना है. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे जो पसंद है उसे चुनने का अधिकार मिला. और ना कहने की लग्जरी भी.

रेखा से पूछा गया- जब आप किसी को या किसी चीज को बेइंतहा प्यार करते हैं, तो क्या प्यार गायब हो जाता है? एक्ट्रेस ने जवाब में नहीं कहा.

वो कहती हैं- एक बार जो रिश्ता जुड़ गया वो हमेशा के लिए होता है. कभी-कभी हम ज्यादा चाहते हैं और कभी-कभी जो मिलता है वो काफी होता है.

रेखा ने हाल ही में सीरियल गुम है किसी के प्यार में का प्रोमो शूट किया है. फैंस उनके अगले प्रोजेक्ट अनाउंसमेंट के इंतजार में हैं.

एक्ट्रेस भले ही फिल्मों में नहीं दिख रही हैं. पर इवेंट्स, बॉलीवुड पार्टियों, रियलिटी शोज में जरूर नजर आती हैं. 

उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर करियर शुरू किया था. सावन भादो फिल्म से हिंदी डेब्यू किया. वे पिछली बार फिल्म सुपर नानी में दिखी थीं.