8 March 2024
Credit: Instagram
ड्रामा क्वीन राखी सावंत की पर्सनल लाइफ एक बार फिर सुर्खियों में है. उनके एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी ने दूसरी शादी कर ली है.
आदिल ने बिग बॉस 12 फेम सोमी खान संग गुपचुप निकाह किया. अब कपल ने वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं.
आदिल और सोमी की शादी की न्यूज ने फैंस को हैरान कर दिया है. ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं राखी किस हाल में हैं. चलिए बताते हैं.
जबसे आदिल की शादी की न्यूज सामने आई है राखी सोशल मीडिया पर लगातार क्रिप्टिक पोस्ट लिख रही हैं. उनके पोस्ट में अकेले होने की बात लिखी गई है.
एक पोस्ट में लिखा है- बहुत शौक था दूसरों को खुश रखने का, होश तो तब आया जब खुदकों अकेला पाया.
इससे पहले किए गए पोस्ट में राखी ने कहा है उन्हें खुद पर गर्व है. वो फैमिली पेन, दुख, इनसिक्योरिटी, हार्टब्रेक, डिप्रेशन से गुजरी हैं, फिर भी अकेले खड़ी रहीं, हार नहीं मानी.
राखी ने 17 घंटे पहले एक वीडियो शेयर किया था जिसमें बी प्राक के गाने 'आते रहते है' पर उन्होंने रील बनाई है.
इसमें वो कहती हैं- इतनी नफरत है तेरे चेहरे से, तेरी तस्वीरों को जहर खिलाते रहते हैं. उसने हमको छोड़ा ये बात कहकर तेरे जैसे लोग तो आते रहते हैं.
राखी और आदिल ने गुपचुप निकाह किया था. लेकिन कुछ महीनों बाद उनका रिश्ता खत्म हो गया. दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे.