शादी से पहले परिणीति-राघव में बहस? चड्ढा V/s चोपड़ा में हुई तू तू-मैं मैं, Video

10 Oct 2023

Credit: Instagram

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी बड़े ही धूमधाम से हुई. उदयपुर के 'द लीला पैलेस' में हुई ये शाही शादी सालों तक याद रखी जाएगी.

क्यों नाराज हुए राघव?

Credit: Instagram

कपल के प्री-वेडिंग फंक्शंस में फन एक्टिविटीज प्लान की गई थीं. म्यूजिकल चेयर्स, क्रिकेट, लेमन एंड स्पून रेस जैसे मजेदार गेम्स रखे गए थे.

फैमिली और फ्रेंड्स ने खूब एंजॉय किया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें राघव और परिणीति के बीच बहस होती दिख रही है.

क्रिकेट मैच के दौरान किसी फैसले से राघव नाराज हो गए हैं. वो थोड़ा नाराज नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक्ट्रेस राघव को बोलती हैं- नहीं, नहीं...

वैसे पूरा माजरा क्या था, ये तो नहीं मालूम, लेकिन इतना जरूर समझ आता है कि गेम्स के दौरान चोपड़ा वर्सेज चड्ढा के बीच जबरदस्त मुकाबले हुए.

जहां तक बहजबाजी की बात है, अमूमन गेम्स के दौरान थोड़ी बहुत तू तू-मैं मैं चलती है. राघव और परिणीति की शादी का ये अनसीन वीडियो वायरल है.

कपल मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहा है. शादी के बाद परिणीति फिलहाल दिल्ली में अपनी ससुराल में रह रही हैं. अभी वो मुंबई नहीं लौटी हैं.

सोमवार को राघव-परिणीति की शादी की अनसीन फोटोज भी सामने आई थीं. कपल के फेरों का वीडियो फैंस को देखने को मिला था.

परिणीति और राघव की जोड़ी लोगों की फेवरेट है. दोनों को साथ देखना उनके चाहने वालों के लिए ट्रीट से कम नहीं होता.