6 FEB 2024
Credit: Instagram
साल 2018 में निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की जोधपुर में लैविश वेडिंग हुई थी. अटकलें हैं कपल ने शादी पर 3.5 करोड़ के करीब खर्चा किया था.
शादी के 6 साल बाद निक ने बड़ा खुलासा किया है. एक शो पर निक अपने भाई जो और केविन के साथ थे. तीनों को लाई डिटेक्टर टेस्ट से गुजरना पड़ा.
वायरल वीडियो में कार में तीनों भाई बैठे हुए हैं. उनसे तीखे सवाल पूछे गए. यहां निक से शादी पर सवाल हुए.
उनसे पूछा गया, आपकी कई शादियों के बीच एक वक्त ऐसा आया जब आपको लगा बस बहुत हो गया है? इसका निक ने थोड़ी देर रुककर जवाब दिया.
वो हंसते हुए हां बोलते हैं, फिर निक ने जोर से बोला- खासतौर पर बिल देखने के बाद उन्हें लगा बस बहुत हो गया है.
निक का जवाब सुनकर उनके दोनों भाई और होस्ट भी हंसने लगते हैं. सिंगर के इस मजाकिया अंदाज को फैंस पसंद कर रहे हैं.
केविन से पूछा गया क्या आपको लगा कि निक की शादी के फंक्शन काफी लंबे चल रहे हैं? इसका उन्होंने हां में जवाब दिया.
निक से पूछा गया क्या वो खुद को अपने भाइयों से अच्छा सिंगर मानते हैं. निक ने इसका नहीं में जवाब दिया. उनका ये जवाब गलत निकला.
निक की भाइयों संग अच्छी बॉन्डिंग है. पिछले दिनों तीनों मुंबई कॉन्सर्ट के लिए आए थे. फैंस निक को जीजू जीजू बोलकर चियरअप कर रहे थे.