उम्र में बड़े हीरो संग बाथरूम में लॉक हुई एक्ट्रेस, अकेले में किया रोमांस? खुली पोल

14 JAN 2025

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा और चुम दरांग की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है. दोनों साथ में क्यूट लगते हैं.

चुम-करणवीर की दोस्ती वायरल

वे एक-दूसरे को पसंद करते हैं. उनके बीच दोस्ती के बढ़कर रिश्ता है. फैंस का मानना है दोनों प्यार में हैं. लेकिन कुबूल नहीं करते.

शो में कई दफा उन्हें साथ में बाथरूम जाते देखा गया है. फैमिली वीक में रजत की मम्मी ने भी इसका जिक्र किया था.

करणवीर और चुम का कहना है वो बाथरूम में जाकर उसे क्लीन करते हैं, इतने में बिग बॉस के माइक और कैमरों का फोकस उनपर हो जाता है.

अब दोनों की दोस्त और शो की एक्स कंटेस्टेंट श्रुतिका अर्जुन ने एक इंटरव्यू में बताया कि करणवीर और चुम बाथरूम में आखिर क्या करते हैं?

श्रुतिका ने कहा- वो असल में बाथरूम में उसे साफ करने ही जाते थे. मैं भी चुम के साथ कई बार बाथरूम में जाती थी.

जब मैं जाती थी तो एक्जॉस्ट फैन बंद नहीं होता था. लेकिन जब करणवीर और चुम बाथरूम में जाते थे, बिग बॉस एक्जॉस्ट फैन बंद कर देते थे.

उनके बीच बाथरूम में कुछ नहीं होता था. उनका खूबसूरत रिश्ता है जो दोस्ती से बढ़कर है. 90 दिन कम हैं किसी रिश्ते को लेकर फैसले पर पहुंचने के लिए.

चुम और करणवीर बिग बॉस के फिनाले वीक में हैं. दोनों की टॉप 6 में एंट्री हो चुकी है. देखना होगा शो की ट्रॉफी कौन जीतता है.