'झुमका गिरा रे' गाने का मॉडर्न वर्जन रिलीज, अरिजीत की आवाज में सुना What Jhumka?

12 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ आलिया भट्ट-रणवीर सिंह एक बार फिर पर्दे पर छाने को तैयार हैं. फिल्म का नया गाना What Jhumka रिलीज हो चुका है. 

 What Jhumka गाने में छाए आलिया-रणवीर

What Jhumka गाना भले ही 'झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में...' का मॉडर्न वर्जन है, लेकिन इस पेपी सॉन्ग की वाइब पूरी तरह से फ्रेश है.

'वॉट झुमका' एक धमाकेदार डांस सॉन्ग है, जिसमें एक बार फिर आलिया और रणवीर की केमिस्ट्री फैंस को क्रेजी कर रही है. 

गाने की थीम काफी कलरफुल और वाब्रेंट है, जो फैंस के लिए एक विजुअल ट्रीट है. गाने की बीट्स और कैची म्यूजिक आपको थिरकने पर मजबूर कर देगी. गाना सुनकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ये इस साल का बड़ा डांस नंबर बन सकता है. 

What Jhumka गाने को मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है, जबकि आलिया भट्ट के लिए ये गाना जोनिता गांधी ने गाया है. 

ऑरिजनल गाना 'झुमका गिरा रे' आशा भोंसले ने गाया था, जो उस समय का सुपरहिट सॉन्ग था. लेकिन इसके मॉडर्न वर्जन What Jhumka में भी वो सभी फ्लेवर्स एड किए गए हैं, जो यूथ को कनेक्ट करते हैं. 

सोशल मीडिया पर गाने को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा- ये इस साल का पार्टी सॉन्ग होने वाला है. झुमके पर आलिया के एक्सप्रेशंस...उफ्फ...

अन्य यूजर ने लिखा- लूप पर गाने को सुन रही हूं. वहीं, कई लड़कियों का दिल आलिया की मल्टीकलर साड़ी और लुक पर आ गया है. 

रणबीर-आलिया की फिल्म 'रॉकी और रॉनी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इससे पहले आलिया-रणवीर 'गली बॉय' में नजर आए थे. अब एक बार फिर दोनों का मैजिक देखने के लिए फैंस बेकरार हैं. 

करण जौहर भी लंबे वक्त के बाद इस फिल्म के जरिए डायरेक्टर के तौर पर अपना कमबैक कर रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि रिलीज के बाद फिल्म क्या कमाल दिखाती है.