दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और शोएब इब्राहिम पैरेंट बनने के बाद अपना पूरा टाइम बेटे रुहान संग गुजार रहे हैं.
Credit: Credit name
दीपिका-शोएब ने 3 महीने के बाद अपने बेटे का चेहरे भी रिवील कर दिया है. अब दीपिका ने बताया कि वो बेटे को प्यार से किस नाम से पुकारती हैं.
दरअसल, दीपिका की ननद और यूट्यूबर सबा इब्राहिम ने अपने नए व्लॉग में दीपिका से पूछा कि उन्होंने रुहान का निक नेम क्या रखा है.
दीपिका ने कहा कि उन्होंने बेटे रुहान का कोई निक नेम नहीं रखा है. एक्ट्रेस बोलीं- लेकिन जब मैं रुहान को लाड करती हूं तो मैं इसे शोना, जानू सब कहने लगती हूं.
दीपिका ने आगे कहा- एक दिन मैं रुहान को जानू कहकर प्यार कर रही थी, तो शोएब बोले-तुम इसको बड़ा जानू-जानू कह रही हो.
मैंने शोएब से कहा- आपको जलन हो रही है क्या? दीपिका हंसते हुए बोलीं- मैं तभी से शोएब के सामने जानकर रुहान को शोना-जानू कहती हूं.
सबा ने दीपिका से ये भी पूछा क्या बच्चे होने से हसबैंड-वाइफ का प्यार बंट जाता है?
इसपर दीपिका बोलीं- नहीं, बंटता नहीं है, पर और ज्यादा बढ़ जाता है. पति-पत्नी का प्यार अलग लेवल पर चला जाता है. दीपिका की बातों से आप कितना सहमत हैं?