3 महीने के बेटे से शोएब को होती है जलन? दीपिका बोलीं- वो चिढ़ते हैं जब मैं...

27 सितंबर 2023

Credit: Dipika Kakar Instagram

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और शोएब इब्राहिम पैरेंट बनने के बाद अपना पूरा टाइम बेटे रुहान संग गुजार रहे हैं.

मां बनकर खुश दीपिका

Credit: Credit name

दीपिका-शोएब ने 3 महीने के बाद अपने बेटे का चेहरे भी रिवील कर दिया है. अब दीपिका ने बताया कि वो बेटे को प्यार से किस नाम से पुकारती हैं.

क्या है बेटे का निक नेम 

दरअसल, दीपिका की ननद और यूट्यूबर सबा इब्राहिम ने अपने नए व्लॉग में दीपिका से पूछा कि उन्होंने रुहान का निक नेम क्या रखा है. 

सबा का सवाल

दीपिका ने कहा कि उन्होंने बेटे रुहान का कोई निक नेम नहीं रखा है. एक्ट्रेस बोलीं- लेकिन जब मैं रुहान को लाड करती हूं तो मैं इसे शोना, जानू सब कहने लगती हूं.

बेटे को लाड करती हैं दीपिका

दीपिका ने आगे कहा- एक दिन मैं रुहान को जानू कहकर प्यार कर रही थी, तो शोएब बोले-तुम इसको बड़ा जानू-जानू कह रही हो. 

बेटे को क्या कहती हैं दीपिका?

मैंने शोएब से कहा- आपको जलन हो रही है क्या? दीपिका हंसते हुए बोलीं- मैं तभी से शोएब के सामने जानकर रुहान को शोना-जानू कहती हूं. 

शोएब को होती है जलन?

सबा ने दीपिका से ये भी पूछा क्या बच्चे होने से हसबैंड-वाइफ का प्यार बंट जाता है?

क्या बंट गया प्यार?

इसपर दीपिका बोलीं- नहीं, बंटता नहीं है, पर और ज्यादा बढ़ जाता है. पति-पत्नी का प्यार अलग लेवल पर चला जाता है. दीपिका की बातों से आप कितना सहमत हैं?

दीपिका का प्यार