26 April, 2023 Photos: Instagram

इंडियन आइडल 13 जीते, अब कहां गायब हैं ऋषि सिंह? कोहली को बनाया था फैन

ऋषि सिंह ने दी गुडन्यूज?

इंडियन आइडल 13 के विनर ऋषि सिंह की जीत का देशभर में डंका बजा था. शो के दौरान उन्हें कई ऑफर्स भी मिले थे.

लेकिन शो जीतने के बाद आजकल ऋषि क्या कर रहे हैं? वे किस प्रोजेक्ट का हिस्सा बने हैं? कब फैंस को उनका कोई गाना सुनने को मिलेगा?

ऐसे तमाम सवालों के अब जवाब मिल गए हैं. ऋषि ने इंस्टा पर फैंस के साथ गुडन्यूज शेयर की है. सिंगर ने अपने नए गाने का ऐलान किया है.

इंडियन आइडल 13 की बड़ी जीत हासिल करने के बाद ऋषि का पहला सॉन्ग 28 अप्रैल 2023 को रिलीज होगा.

गाने का नाम है- नजर लग गई. गाने को कंपोज किया है संदीप गोस्वामी ने. लिरिक्स प्रियंका आर बाला और कंचन श्रीनिवास के हैं.

इंडी म्यूजिक लेबल पर ये गाना रिलीज किया जाएगा. ऋषि की इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस की एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं है.

कमेंट में लोगों ने सिंगर को उनके पहले ऑफिशियल सॉन्ग के लिए बधाई दी है. कईयों ने उन्हें गुडलक विश किया है. 

मालूम हो, सिंगिंग रियलिटी शो में ऋषि ने अपनी दमदार गायिकी से ऑडियंस और जजों का दिल जीता था. विराट कोहली भी उनके फैन हो गए थे.