बॉलीवुड के मोस्ट फेमस डायरेक्टर करण जौहर की पार्टीज अक्सर चर्चा में रहती हैं. करण की पार्टीज में क्या होता है? फैंस भी ये जानने के लिए बेताब रहते हैं.
करण की पार्टीज में क्या होता है?
करण की बेस्ट फ्रेंड और मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने फिल्ममेकर की पार्टीज की इनसाइड डिटेल्स शेयर की हैं और बताया कि आखिर करण की पार्टी में होता क्या है?
एक्टर, कॉमेडियन मनीष पॉल के पोडकास्ट में फराह खान ने बताया कि वो करण जौहर की पार्टीज से बाहर सबसे आखिर में निकलती हैं.
इसका सीक्रेट बताते हुए फराह खान ने कहा- पहले मैं करण की पार्टी से जल्दी निकल जाती थी, लेकिन फिर मुझे पता चला कि करण की पार्टी से जो जल्दी निकल जाता है, लोग उसके बारे में बिचिंग करने लगते हैं.
'एक बार मैं पार्टी से पहले ही निकल गई थी और फिर मैं पीछे के दरवाजे से बालकनी में जाकर सबकी बातें सुन रही थी, लेकिन दुर्भाग्य से वो लोग मेरी बात नहीं कर रहे थे.'
'मैंने करण को कहा कि मैं तुम्हारी पार्टी से पहले नहीं जाऊंगी, क्योंकि जैसे ही मैं बाहर निकलूंगी, तुम बिचिंग करने लगोगे कि देखो इसने क्या पहना है...'
फराह ने बताया कि करण जौहर अब तो पार्टी से किसी के जाने का इंतजार भी नहीं करते. अब वो हर किसी के चेहरे पर सबकुछ बोल देते हैं.
फराह खान की बात करें तो वो एक बड़ी कोरियोग्राफर होने के साथ डायरेक्टर भी हैं. फराह खान ने मैं हूं ना, ओम शांति ओम, हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्में बनाई हैं.
करण जौहर की बात करें तो उन्होंने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म से लंबे समय बाद डायरेक्शन में वापसी की है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई है.