1 Feb, 2023
उर्फी को किसने पीटा? आंख पर चोट- सूजे होंठ, बिगड़ा हुलिया देख लोग परेशान
उर्फी को क्या हुआ?
उर्फी जावेद हमेशा अपने ग्लैमरस लुक से लोगों को इंप्रेस करती हैं. लेकिन उर्फी का नया फोटो देखकर लोग परेशान हो रहे हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
नए फोटो में उर्फी जावेद का हुलिया पूरी तरह से बिगड़ा हुआ दिखाई दे रहा है.
उर्फी की आंख के नीचे गहरे रंग का निशान है, जिसे देखकर लग रहा है, जैसे किसी ने उन्हें पंच मारा है.
उर्फी के होंठ भी सूजे हुए हैं. उनके चेहरे का ग्लो भी फीका लग रहा है.
उर्फी ने अपनी तस्वीर शेयर करके लिखा- ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने मुझे बुरी तरह पीटा है.
अब उर्फी की ऐसी हालत क्यों हुई है, ये तो कहना मुश्किल है, लेकिन उनके बिगड़े हुलिए ने फैंस को परेशान कर दिया है.
फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि उन्हें हुआ क्या है. आंख पर चोट का निशान कैसे पड़ा.
उर्फी की बात करें तो वो ग्लैमरस डीवा होने के साथ काफी बेबाक भी हैं. उर्फी हमेशा नो फिल्टर इमेज शो करती हैं.
यही वजह कि उन्होंने अपना बिगड़ा हुलिया भी छिपाया नहीं. पूरे कॉन्फिडेंस के साथ अपना हाल बताया.
ये भी देखें
आलिया भट्ट का कान्स डेब्यू, गाउन के साथ कैरी किया No जूलरी लुक, जीता फैन्स का दिल
ऐश्वर्या के पाउट-फ्लाइंग Kiss पर फिदा फैन्स, रेड कार्पेट पर लूटी लाइमलाइट, बोले- परफेक्ट...
28 साल बड़े हीरो संग दिए इंटीमेट सीन, एक्ट्रेस को नहीं पछतावा, बोली- वो मेरे...
सलमान खान के 'चुनरी चुनरी' गाने का बना रीमेक, देख नाराज हुए फैंस, बोले- प्लीज नहीं...